(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanjhawala Case: कंझावला केस में क्या आरोपियों ने पी रखी थी शराब? FSL रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एफएसएल ने दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट सौंपी है.
Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में एफएसएल रोहिणी ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि घटना वाली रात आरोपियों ने शराब पी थी. साथ ही एफएसएल ने बताया कि घटना के दौरान गाड़ी में चार आरोपी मौजूद थे.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में शुक्रवार(13 जनवरी) को अपने 11 कर्मियों को निलंबित कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नए साल के पहले ही दिन तड़के एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और कार में फंस गयी युवती को आरोपी लगभग 12 किलामीटर तक सुल्तानपुरी से कंझावला तक सड़कों पर घसीटते रहे जिससे उसकी मौत हो गई थी.
क्यों हुई पुलिस वालों पर कार्रवाई?
अधिकारियों ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, वे घटना के समय रास्ते में पीसीआर और चौकियों में ड्यूटी पर थे. गृह मंत्रालय ने इस मामले में बृहस्पतिवार (12 जनवरी) को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो चौकियों में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था. विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई.
किन पर आरोप है?
दिल्ली पुलिस ने कंझावला केस में दो जनवरी को दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद इनके साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा था.
निधि ने क्या बताया था?
मृतक अंजलि सिंह के साथ स्कूटी पर मौजूद निधि ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया था कि अंजलि ने शराब पी हुई थी. इसी कारण स्कूटी चलाने को लेकर उसका झगड़ा हुआ था. इस आरोप पर अंजलि की मां ने कहा था कि यह सब झूठ है.
यह भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में किस रैंक के पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज? यहां पढ़ें लिस्ट