Delhi Girl Accident: नए साल की रात दिल्ली की सड़क पर 20 वर्षीय लड़की की मौत ने देश को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. घटना के संबंध में लगातार चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. एएनआई ने फॉरेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि बलेनो कार की जांच करने के बाद यह पता चला है कि अंजलि वाहन के आगे के बाएं पहिये में फंसी हुई थी. बताया गया कि सामने वाले बाएं पहिये के पीछे सबसे ज्यादा खून के धब्बे पाए गए लेकिन अन्य हिस्सों पर भी खून लगा था.


रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि महिला कार के अंदर मौजूद थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि कार में सवार लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लेबोरेटरी भेजे गए हैं. महिला के ऑटोप्सी में उसके साथ रेप की बात सामने नहीं आई है. वहीं, बलेनो कार की चपेट में आने पर मौके पर मौजूद महिला की दोस्त ने दावा किया कि जो लोग कार के अंदर थे वे इस बात से वाकिफ थे कि अंजलि कार के नीचे फंस गई थी.


1.30 बजे होटल से निकली थीं अंजलि और निधी
पुलिस ने मामले में खुलासा किया कि अंजलि और निधि रात 1.30 बजे होटल से निकली थीं. पुलिस ने बताया कि स्कूटी शुरू में निधि चला रही थी लेकिन निधी से मिली जानकारी के अनुसार, अंजलि अपने होश में नहीं थी और स्कूटी चलाना चाहती थी. अंजलि जब ड्राइव कर रही थी तभी बलेनो कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. अंजलि कार के नीचे फंस गई थी. निधि ने कहा कि वह बहुत डरी हुई थी और घर लौट आई थी. 


क्या है मामला?
सुल्तानपुरी के कंझावला (Kanjhawala) इलाके में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. हादसे में बलेनो कार और स्कूटी की टक्कर हो गई थी, जिसमें स्कूटी सवार लड़की गाड़ी के नीचे आकर फंस गई थी और करीब 12 किलोमीटर तक वह घिसटती चली गई. कार सवारों ने शराब पी रखी थी. पुलिस ने इस पूरे मामले में कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


हादसे में जान गंवाने वाली युवती अंजलि कुमारी के लिए हर कोई न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस ने अंजलि की मौत के मामले में अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण, और मनोज मित्तल नाम के आरोपियों को रविवार (1 जनवरी) सुबह गिरफ्तार किया था. हादसे के दौरान स्कूटी पर अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि बैठी हुई थी. दोनों होटल से पार्टी कर के लौट रही थीं. 


ये भी पढ़ें- अब तक मिले कितने किरदार? कंझावला कांड का कौन जिम्मेदार, पुलिस जोड़ रही सारे तार