Kanjhawala Death Case: अंजलि की सहेली निधि पर भी हुई कार चढ़ाने की कोशिश, हाथ और सिर में लगी चोट, मां बोली- मेरे पास आकर खूब रोई थी
सूत्रों ने ये भी बताया कि आरोपियों ने कार की विंडो से अंजलि का हाथ भी देखा था, लेकिन वो उसे घसीटकर ले गए. उस दौरान आरोपी पीसीआर वैन को देखकर गाड़ी तेजी से भगाकर ले गए थे.
Delhi Kanjhawala Case: सुल्तानपुरी के कंझावला कांड का सच अब धीरे-धीरे बाहर आ रहा है. बलेनो कार से पहले एक्सीडेंट और बाद में 20 वर्षीय लड़की के साथ जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हादसे के वक्त अंजलि के साथ मौजूद उसकी दोस्त निधि ने भी पुलिस को अहम जानकारी दी है. वहीं अब निधि की मां सुदेशी देवी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कई अहम खुलासे किए हैं. एक्सीडेंट के बाद निधि अपनी मां के पास गई थी.
सुदेशी देवी ने कहा, "निधि ने बताया कि अंजलि को जानबूझकर मारा गया और निधि को भी मारने की कोशिश हुई. उन्होंने निधि पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी." सुदेशी देवी ने बताया, ''निधि घबराकर वहां से भाग गई थी और मेरे पास आकर खूब रोई थी, निधि ने आकर कहा कि एक्सीडेंट हो गया है बहुत बड़ा.''
'अंजलि पर कई बार गाड़ी चढ़ाई'
सुदेशी देवी ने ये भी कहा कि उनको निधि ने बताया कि अंजलि पर कई बार गाड़ी चढ़ाई थी. वहीं निधि को भी एक्सीडेंट में चोट आई है. सुदेशी देवी ने कहा कि निधि के सिर और हाथ में चोट लगी है. वहीं निधि और घर के बाकी सदस्यों के बीच रिश्ते को लेकर भी सुदेशी देवी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा निधि अलग रहती है और उनके लड़कों ने उसको बेदखल कर दिया था क्योंकि वो लड़कियों के साथ बहुत घूमती थी.
'आरोपियों ने कार के नीचे अंजलि को देख लिया था'
एनडीटीवी को सूत्रों बताया कि आरोपियों को इस बात का पता चल गया था कि अंजलि उनकी कार के नीचे है, लेकिन उन्होंने कार को नहीं रोका और उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी. सूत्रों ने ये भी बताया कि आरोपियों ने कार की विंडो से अंजलि का हाथ भी देखा था, लेकिन वो उसे घसीटकर ले गए. उस दौरान आरोपी पीसीआर वैन को देखकर गाड़ी तेजी से भगाकर ले गए थे.
9 पीसीआर भी कार को ट्रैक नहीं कर सकीं
पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो करीब 9 पुलिस वैन कार को ट्रैक करने के लिए भेजी गईं, लेकिन सभी उसे खोजने में नाकाम रहीं. पुलिस को सबसे पहले 2.18 बजे एक दुर्घटना की सूचना मिली. सूत्रों ने कहा कि दूसरी कॉल रात 2.20 बजे आई. चश्मदीद ने लगभग 3.24 बजे दो कॉल किए और बताया कि कार के नीचे एक लड़की फंसी हुई है और उसे घसीटा जा रहा है.