दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. गृह मंत्रालय ने कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस के तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों की तरफ से ये जानकारी दी गई. बताया गया कि लापरवाही के चलते इन तमाम पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 


अधिकारियों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर वैन, जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपनी ड्यूटी निभाने में नाकाम रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है. स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी की तरफ से एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई.


जल्द चार्जशीट दायर करने के निर्देश
अधिकारियों ने कहा कि उस रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया है ताकि दोषियों को सजा मिल सके. गृह मंत्रालय ने कहा कि राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोग, खासकर महिलाएं और बच्चे भयमुक्त माहौल में रह सकें. इस संबंध में गहन जांच की जाएगी कि क्या बेहतर समन्वय के लिए पीसीआर वैन इकाइयों को जिला पुलिस के साथ जोड़ दिया जाए. पीसीआर वैन को कुछ साल पहले जिला पुलिस से अलग कर दिया गया था. बाहरी दिल्ली में उन इलाकों की पुलिस की तरफ से उचित जांच की जाएगी जहां सीसीटीवी कैमरे कम हैं या नहीं हैं और जिन इलाकों में ‘स्ट्रीट लाइट’ नहीं है.


बता दें कि नए साल के पहले ही दिन तड़के एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और कार में फंस गयी युवती को आरोपी करीब 12 किलामीटर तक सड़कों पर घसीटते रहे जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में कार सवार पांच लोगों के साथ ही उनके कई साथियों को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें - Joshimath Sinking: जोशीमठ पर अमित शाह की बैठक, दरार वाले घरों की संख्या 760 हुई, होटल को ढहाने की कार्रवाई शुरू | 10 बड़ी बातें