Kanjhawala Case: कंझावला कांड पर बीजेपी पर AAP का हमला, विधायक सौरभ भारद्वाज बोले- हत्यारों की मदद की जा रही
Delhi Girl Dragged Case: कंझावला मामले में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हत्यारों की मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला.
![Kanjhawala Case: कंझावला कांड पर बीजेपी पर AAP का हमला, विधायक सौरभ भारद्वाज बोले- हत्यारों की मदद की जा रही Kanjhawala incident AAP MLA Saurabh Bhardwaj said BJP hepled killers Kanjhawala Case: कंझावला कांड पर बीजेपी पर AAP का हमला, विधायक सौरभ भारद्वाज बोले- हत्यारों की मदद की जा रही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/7b0c44a752b8f37cfbc15ccbc3b0cea21672734926060607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saurabh Bhardwaj On Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. मामले में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. उधर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कंझावला मामले में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर हत्यारों की मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, "भाजपा के दबाव में हत्यारों की मदद की जा रही है. जैसे कुलदीप सिंह सेंगर को बचा रहे थे, अजय टेनी को बचा रहे थे. आज भाजपा अपने नेता को बचाने के लिए पूरी बेशर्मी पर उतर आई है."
भाजपा के दबाव में हत्यारों की मदद की जा रही है । जैसे कुलदीप सिंह सेंगर को बचा रहे थे, अजय टेनी को बचा रहे थे , आज भाजपा अपने नेता को बचाने के लिए पूरी बेशर्मी पर उतर आई है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 3, 2023
भाजपा ने अपने हत्यारे और बलात्कारी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का खूब बचाव किया। पुलिस हत्यारों की मदद करती रही । गवाहों की हत्या की गई ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 3, 2023
बलात्कारी के समर्थन में निकाली रैली । pic.twitter.com/F0FBYKq39u
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, "भाजपा ने अपने हत्यारे और बलात्कारी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का खूब बचाव किया. पुलिस हत्यारों की मदद करती रही. गवाहों की हत्या की गई. बलात्कारी के समर्थन में निकाली रैली." उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वेबसाइट की खबर को भी ट्वीट किया. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी और डीसीपी को बर्खास्त करने की मांग की थी.
कंझावला मामले में @AamAadmiParty विधायकों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, मांग पत्र भी सौंपा :
— Pankaj Jain (@PankajJainClick) January 3, 2023
1. 'डीसीपी को बर्खास्त किया जाए'
2. 'घटना वाले मार्ग पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए'
3. 'जिस पुलिसकर्मी ने FIR में हल्की धाराएं लगाई उसे बर्खास्त किया जाए' pic.twitter.com/dKuQ5mKjek
पुलिस को मिली चश्मदीद
दूसरी ओर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की बात कही. पुलिस ने कहा, "इस घटना के दौरान मृतका के साथ एक और लड़की थी. उसे इस घटना में कोई चोट नहीं लगी और वो उठकर वहां से चली गई थी. इस मामले में अब तक जो जांच हुई है उसका नतीजा ये रहा कि अब हमारे पास इस पूरे घटनाक्रम की चश्मदीद है. ये चश्मदीद लड़की पुलिस का जांच में साथ दे रही है. 164 सीआरपीसी के तहत इस लड़की का बयान दर्ज किया गया है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)