Saurabh Bhardwaj On Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. मामले में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. उधर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस मामले पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कंझावला मामले में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर हत्यारों की मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, "भाजपा के दबाव में हत्यारों की मदद की जा रही है. जैसे कुलदीप सिंह सेंगर को बचा रहे थे, अजय टेनी को बचा रहे थे. आज भाजपा अपने नेता को बचाने के लिए पूरी बेशर्मी पर उतर आई है."
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, "भाजपा ने अपने हत्यारे और बलात्कारी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का खूब बचाव किया. पुलिस हत्यारों की मदद करती रही. गवाहों की हत्या की गई. बलात्कारी के समर्थन में निकाली रैली." उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वेबसाइट की खबर को भी ट्वीट किया. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी और डीसीपी को बर्खास्त करने की मांग की थी.
पुलिस को मिली चश्मदीद
दूसरी ओर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की बात कही. पुलिस ने कहा, "इस घटना के दौरान मृतका के साथ एक और लड़की थी. उसे इस घटना में कोई चोट नहीं लगी और वो उठकर वहां से चली गई थी. इस मामले में अब तक जो जांच हुई है उसका नतीजा ये रहा कि अब हमारे पास इस पूरे घटनाक्रम की चश्मदीद है. ये चश्मदीद लड़की पुलिस का जांच में साथ दे रही है. 164 सीआरपीसी के तहत इस लड़की का बयान दर्ज किया गया है."