कंझावला कांड पर पूर्व IPS किरण बेदी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, कहा- लोगों में भी खौफ नहीं
Kiran Bedi On Kanjhawala Case: मृतका अंजलि का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ.
Kiran Bedi On Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला में युवती की दर्दनाक मौत मामले पर पूर्व आईपीएस किरण बेदी (Kiran Bedi) ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. किरण बेदी ने इसी के साथ तीन बातों को जिक्र किया है.
पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने मामले पर बात करते हुए कहा कि इस घटना से तीन बातें मुख्य तौर पर सामने आती हैं. पहला- पुलिस की प्रतिक्रिया करने की प्रणाली में देरी. दूसरा- लोगों में कानून को लेकर डर ना होना और तीसरा- पुलिस का सिविक एजेंसियों के साथ एकीकरण ना होना.
पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने ना केवल लोगों में कानून के खौफ का ना होने की बात की बल्कि खुले शब्दों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.
दरअसल, मृतका अंजलि (Anjali) का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार (3 जनवरी) को अंतिम संस्कार हुआ. साथ ही सामने आयी पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टी नहीं हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक...
साल के पहले दिन (1 जनवरी) हुई इस घटना के बाद मृतका का पोस्टमार्टम सोमवार तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया. स्पेशल सीपी एसपी हुड्डा ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में साफ हुआ है कि युवती की मौत कार से घसीटे जाने से हुई है. इस रिपोर्ट में दुष्कर्म की कोई बात नहीं हुई.
दुष्कर्म नहीं हुआ- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के सिर, रीढ़, दोनो पैर में लगी चोट के कारण बहे खून के चलते उसकी मौत हुई है. साथ ही ये भी बताया गया कि युवती के शरीर पर ऐसी कोई चोट नहीं मिली जिससे इस बात को माना जाए कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ हो.
10-12 किलोमीटर घसीटा गया
दरअसल, कंझावला इलाके में शराब के नशे में कार सवार पांच लोगों ने एक स्कूटी सवार लड़की को सामने से टक्कर मार दी थी. इस टक्कर के चलते युवती कार के किसी हिस्से में फंस गई और कार सवार लोग उसे घसीटते हुए 10-12 किलोमीटर तक घसीटते ले गए जिस कारण उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें.