कानपुर: जमानत पर छूटे छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां को पीट-पीटकर मार डाला
कानपुर में छेड़खानी के केस में जमानत पर रिहा आरोपियों ने गवाही देने वाली दो महिलाओं पर जानलेवा हमला किया था. कानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना में पीड़िता की मौसी भी गंभीर रूप से घायल हुई है. इस मामले में पुलिस ने मिंटू और आबिद नाम के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. दोनों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है. वहीं अन्य 3 आरोपी महबूब, चांद बाबू और जमील को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.
2018 में छेड़खनी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ज़मानत पर रिहा होने के बाद से आरोपी पीड़िता के परिजनों को लगातार 5 आरोपी परेशान कर रहे थे. बीते 9 जनवरी को पीड़िता की मां और मौसी पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीड़िता की मां की परसों रात में मौत हो गई.
इस मामले पर एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि सन 2018 में मामला दर्ज किया गया था जिसमें महबूब और उसके साथी मुल्जिम थे. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था बाद में सभी जमानत पर बाहर आ गए थे. दस दिन पहले दोनों महिलाओं पर इन्होंने जानलेवा हमला किया था जिसमे इलाज के दौरान शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गयी है.
एसएसपी का कहना है कि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और महबूब को पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका था. इस घटना में जो और लोग शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
झारखंड में धड़ाधड़ फैसले ले रही है नई सरकार ,अब तक नहीं हो सका है मंत्रिमंडल का विस्तार
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का दावा- NRC पर पीएम मोदी और अमित शाह के बीच है मनमुटाव