Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच और तेज होती जा रही है. इस केस में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 6 जून तक कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पिछले 24 घंटों के दौरान 12 लोगों को पकड़ा गया है. वहीं दूसरी तरफ, पत्थरबाजों में कानपुर पुलिस का भारी खौफ नजर आ रहा है.


पत्थरबाजों में पुलिस का खौफ


कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पत्थरबाज़ों के पोस्टर चस्पा करने के बाद बेहद खौफ देखा जा सकता है. हिंसा में शामिल सल्लू नाम के युवक ने कर्नेलगंज थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस द्वारा जारी हुए पोस्टर में 13 नंबर पर फोटो लगा हुआ था. पुलिस ने कल शाम सल्लू के बड़े भाई और बहनोई को गम्मु खां हाता से हिरासत में लिया था. जिसके बाद देर रात सल्लू ने थाने में किया सरेंडर. वीडियो में पत्थर फेंकते हुए नजर आया था.


यूपी पुलिस ने 40 संदिग्ध लोगों की तस्वीरें जारी की हैं. आरोप है कि ये सभी लोग हिंसा में शामिल थे. पुलिस ने वीडियो के आधार पर कुछ ऐसे पत्थरबाजों की पहचान कर ली है, जिन पर हिंसा में शामिल होने की बात कही जा रही है. वीडियो फुटेज से निकालकर पोस्टर के रूप में पुलिस ने कानपुर की चौकियों और सड़कों पर चस्पा कर दिया है.


500 से ज्यादा की हुई पहचान


इतना ही नहीं, पुलिस ने पोस्टर में 13, 16, 22 और 31 नंबर पर दिख रहे संदिग्ध पत्थरबाज़ों को पकड़ भी लिया है. कानपुर हिंसा के हर सच, हर किरदार से पर्दा हटाने में पुलिस दिन रात जुटी है. तो उपद्रवियों की मदद करने वालों पर भी एक्शन हो रहा है. कानपुर हिंसा में अब तक 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर चुकी है.


दावा है कि 100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान हो चुकी है. 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.  जिसमें मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी भी शामिल है. जो फिलहाल 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है. तो वहीं भड़काऊ पोस्ट के मामले में अब तक 8 आरोपियों पर केस दर्ज किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें: Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात की पत्नी के खिलाफ मिले अहम सबूत, गिरफ्तार कर सकती है पुलिस