Kanpur Encounter News: कानपुर शूटआउट की जांच के लिए SIT गठित, 31 जुलाई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. कानपुर में आठ पुलिसकर्मी की हत्या करने के मुख्य आरोपी विकास दूबे को कल एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था.
![Kanpur Encounter News: कानपुर शूटआउट की जांच के लिए SIT गठित, 31 जुलाई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट Kanpur Encounter case: State Government has ordered that a Special Investigation Team (SIT) will conduct the investigation Kanpur Encounter News: कानपुर शूटआउट की जांच के लिए SIT गठित, 31 जुलाई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/12004816/up-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: उत्तर प्रदेश के मशहूर कानपुर एनकाउंटर की जांच के लिए योगी सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है. एसआईटी का नेतृत्व अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी करेंगे और उन्हें 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. कानपुर में आठ पुलिसकर्मी की हत्या करने के मुख्य आरोपी विकास दूबे को कल एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था.
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है. अवस्थी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और पुलिस उपमहानिरीक्षक जे रवीन्द्र गौड़ को एसआईटी का सदस्य नामित किया गया है.
#KanpurEncounter मामला: राज्य सरकार ने इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) को जांच करने का आदेश दिया है। SIT का नेतृत्व अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी करेंगे। pic.twitter.com/5OnfLltZPN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2020
31 जुलाई तक शासन को सौंपनी होगी रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि एसआईटी प्रकरण से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं और प्रकरण की गहन जांच सुनिश्चित करते हुए 31 जुलाई 2020 तक जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा.
विकास और उसके गैंग के सदस्यों की संपत्तियों की जांच करेगा ED
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के आर्थिक साम्राज्य की ईडी जांच करेगी. ईडी इस जांच के दौरान जहां विकास दुबे और उसके सहयोगियों की चल-अचल संपत्ति के बारे में पता करेगी. वहीं, इस बात की भी जांच होगी कि वे कौन से फाइनेंसर थे जो विकास दुबे और उसके गैंग को आर्थिक तौर पर मजबूत कर रहे थे.
विकास दुबे के गिरोह पर कसता शिकंजाविकास दुबे को मार गिराने के बाद यूपी पुलिस विकास गिरोह के अन्य बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है. इसी सिलसिले में यूपी पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विकास दुबे गिरोह के लोगों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास दुबे गिरोह के दो सदस्यों शशिकांत पांडे और शिवम दुबे को ग्वालियर में शरण देने के मामले में यूपी एसटीएफ ने ओमप्रकाश पांडे और अनिल पांडे को 7 जुलाई को हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: कोरोना के हालात से निपटने के लिए पीएम मोदी ने की केंद्र और दिल्ली सरकार की तारीफ
ED करेगी गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गैंग के सदस्यों की संपत्तियों की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)