कानपुर: कानपुर शूटआउट का आरोपी विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश जारी है. शूटआउट में 8 पुलिसकर्मयों की हत्या के आरोपी विकास दुबे की सूचना देने वाले को अब 5 लाख का इनाम दिया जाएगा. जिस वक्त शूटआउट हुआ उस समय विकास पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके बाद इनामी राशि को एक लाख और फिर ढाई लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया था. पुलिस हत्यारोपी विकास दुबे का अब तक उसका सुराग नहीं लग पाई है. पुलिस दुर्दांत अपराधी की तलाश में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही. तलाश करने के लिए विकास दुबे के पोस्टर भी कई जगह लगाए गए हैं.
पकड़े गए करीबी
पुलिससकर्मियों हत्या के आरोपी विकास दुबे के दो करीबी साथी पकड़े जा चुके हैं. वहीं, बुधवार सुबह उसके गैंग के शार्प शूटर अमर दुबे को हमीरपुर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया गया. एसटीएफ की टीम विकास दुबे के गुर्गों की सरगर्मी से तलाश रही है. फरीदाबाद से विकास का खास गुर्गा प्रभात मिश्रा भी पुलिस के शिकंजे में आ गया है. यूपी एसटीएफ टीम ने गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद में लोकल पुलिस के साथ छापेमारी की, लेकिन विकास दुबे नहीं मिला.
बच निकला विकास दुबे
मंगलवार को उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से बच निकला. दुबे फरीदाबाद के एक होटल में ठहरा था, लेकिन जब तक पुलिस दबिश देती, वह फरार हो गया. फरीदाबाद में विकास दुबे को शरण देने के आरोप में प्रभात मिश्रा और अंकुर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी विकास दुबे के नजदीकी हैं. हरियाणा पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.
विकास का गुर्गा हुआ ढेर
इस बीच यूपी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हमीरपुर में विकास दुबे के साथी अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया है. अमर दुबे विकास का शातिर शार्प शूटर था. यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एक होटल पर छापा मारा था. तलाशी के दौरान अमर दुबे ने भागने की कोशिश की और पुलिस की गोलीबारी में मारा गया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अमर दुबे पर चौबेपुर थाने में 5 केस दर्ज हैं. घटना वाले दिन अमर हमले में शामिल था.
यह भी पढ़ें: