कानपुर: Cardiology अस्पताल में लगी भीषण आग, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के दिए आदेश
कानपुर में सुबह कार्डियोलॉजी अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकमल विभाग की टीम ने आग को बुझाया. वहीं पूरी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं.
कानपुर: शहर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक कार्डियोलॉजी अस्पताल में भीषण आग लग गई. हालांकि इस पूरे घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है.
दरअसल, रविवार सुबह एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के एक हिस्से में आगी जिसके बाद अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल ने की प्रक्रिया को शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में 100 अधिक लोग फंसे हुए थे. वहीं, जानकारी के मुताबिक, अस्पताल की पहली मंजिल में ये आग लगी थी.
सुबह करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना के सामने आने के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है. स्वरूप नगर थाना अध्यक्ष अश्वनी पांडे ने बताया कि कार्डियोलॉजी अस्पताल के भूतल पर स्थित स्टोर में सुबह करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. अश्वनी पांडे ने बताया कि भूतल स्थित वार्डों से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. साथ ही कुल 175 मरीजों को सुरक्षित वार्ड में ले जाया गया है. पांडे ने कहा कि फिलहाल खिड़कियों के शीशे तोड़कर धुआं बाहर निकालने की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.
कानपुर के पुलिस आयुक्त अमीम अरुण मौके पर पहुंचे
Fire breaks out at the cardiology department of LPS Institute Of Cardiology in Kanpur. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2021
पांडे ने कहा कि भूतल क्षेत्र में धुआं भर जाने के कारण पहली मंजिल की स्थिति के आकलन में दिक्कत आ रही है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी और दमकल विभाग के लोग खिड़कियों के शीशे तोड़कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं अंदर कोई व्यक्ति फंसा तो नहीं रह गया है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त अमीम अरुण भी मौके पर पहुंचे गए.
घायलों का समुचित इलाज के दिए गए निर्देश
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से सभी घायलों का समुचित इलाज कराने और इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और इसके साथ ही जांच के लिए उन्होंने महानिदेशक अग्निशमन सेवा, आयुक्त कानपुर मंडल और प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) की एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है जो तत्काल मौक़े पर जाकर संपूर्ण तथ्यों की जांच करेगी.
यह भी पढ़ें.
ममता बनर्जी के करीबी छत्रधर महतो गिरफ्तार, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को हाईजैक करने का आरोप
महाराष्ट्र और पंजाब में समय पर अस्पतालों में एडमिट ना होने की वजह से हो रही कोरोना मरीजों की मौत