एक्सप्लोरर
कानपुर नगर निगम चुनाव फाइनल रिजल्ट: बीजेपी की प्रमिला को मिली जीत
कानपुर नगर निगम चुनाव फाइनल रिजल्ट 2017: मेयर के पद पर बीजेपी को जीत मिली है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पहली परीक्षा में पास हो गए हैं. यूपी में हुए 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत के चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. नगर निगम चुनाव में बीजेपी 16 में से 14 पर जीत दर्ज की है.
कानपुर में BJP उम्मीदवार प्रमिला की जीत लगभग तय है. इस सीट पर उन्हें कांग्रेस और अन्य ने कड़ी टक्कर दी थी.
कुल वार्ड- 110
बीजेपी- 57
एसपी- 14
बीएसपी-03
कांग्रेस-15
अन्य-21
बता दें कि कानपुर नगर निगम में कुल 110 वार्ड हैं. कानपुर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 7 सीटों में से चार पर बीजेपी, 2 पर एसपी और 1 पर कांग्रेस का कब्जा है. कानपुर शहर और देहात में 4 नगर पालिका और 9 नगर पंचायतें हैं.
चुनाव में मिली इस शानदार जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बधाई दी और कहा कि ये पीएम मोदी के विजन की जीत है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि उनका खाता भी नहीं खुला. सीएम योगी ने कहा कि ''जो लोग गुजरात चुनाव के लिए बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे निकाय चुनाव में उनका खाता नहीं खुल पाया और अमेठी में तो लगभग सूपड़ा ही साफ हो गया.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बिहार
Regional Cinema
Advertisement
