कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने से युवक मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने अपने ससुर पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन की है.
पुलिस मामले में सम्बन्धित लोगों से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि, पहाड़पुर का रहने वाला बब्लू द्विवेदी का द्विवेदी नगर में एक पेट्रोल पंप है. वह प्रापर्टी डीलिंग का काम भी करता है. उनके बेटे कमल द्विवेदी की दो साल पहले प्रीति से शादी हुई थी, जिसकी नौ माह की बेटी भी है. प्रीति की माने तो बुधवार देर रात गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घर में बरामदे की ओर दौड़े तो वहां शव पड़ा मिला.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पड़ताल करने पर पता चला कि गोली पेट की बाईं तरफ लगी थी. पास में लाइसेंसी रायफल भी पड़ी थी. घटना से चीख पुकार मच गई. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. आदित्य शुक्ला, एएसपी आउटर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर बिधनू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक की पत्नी ने अपने ससुर पर पति की हत्या का आरोप लगाया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पत्नी ने आरोप लगाया कि ससुर उस पर गलत नजर रखता था. जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. कल रात एक बजे बाप बेटे में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद पिता लाइसेंली राइफल निकाल लाया और बेटे को गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें.
यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह