कानपुर: पड़ोसी जिले कानपुर देहात के पुखरायां में पुलिस ने आज सात लाख 64 हजार के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कानपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि पुखरायां में नकली नोटों का कारोबार चल रहा है, जिस पर आज तड़के एसओजी टीम ने समरेंद्र सचान नामक व्यक्ति के घर छापा मारा. वहां भारी मात्रा में छपे अधछपे दो हजार के नये नोट मिले. इसके अलावा विदेशी प्रिंटर और स्कैनर भी मिले.
सचान से पूछताछ की गयी तो उसने अपने दो अन्य साथियों प्रसून सचान और आशीष गुप्ता का नाम बताया तो पुलिस ने उन दोनों को भी पकड़ा. इन तीनों के पास से पुलिस को सात लाख 64 हजार रूपये के 2000 रूपये के नकली नोट बरामद किये.
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने करीब अस्सी लाख के नकली नोट कानपुर में अपने गिरोह को बाजार में चलाने के लिये दिये थे. यह लोग पांच सौ और हजार के पुराने नोट लेकर 2000 के नकली नोट देते थे. बरामद 2000 के नकली नोट देखने में बिल्कुल असली जैसे दिखते है. चौधरी के मुताबिक गिरफ्तार तीनों युवक काफी पढ़े लिखे हैं, इनमें से एक एमएससी तथा एक कंप्यूटर डिप्लोमा प्राप्त है जबकि इनका एक अन्य साथी भी स्नातक है और यह सब कंप्यूटर टेक्नालॉजी से वाकिफ है. अब इनके गिरोह के अन्य लोग जो अस्सी लाख के नकली नोट कानपुर में चला रहा है उसकी तलाश की जा रही है.