Kanpur Violence: कानपुर पुलिस ने जारी की 36 आरोपियों की लिस्ट, पूर्व सपा नेता का नाम भी शामिल
Kanpur Violence: कानपुर पुलिस ने हिंसा के मामले में 36 आरोपियों की सूची जारी की है. सूची में सपा के एक नेता का भी नाम है, हालांकि पार्टी उन्हें 22 मई को बर्खास्त कर चुकी है.
Kanpur Violence: कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने हिंसा (Violence) और पथराव के मामले में रविवार को 36 आरोपियों की सूची जारी की है. सूची में सपा (SP) के शहर सचिव निजाम कुरैशी (Nizam Qureshi) का भी जिक्र है, जिन्हें पार्टी ने 22 मई को बर्खास्त कर दिया था. बता दें कि, कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मास्टरमाइंड जफर को रविवार को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया था. जफर के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कल कोर्ट में 5 अन्य आरोपियों को भी पेश करेगी. जफर से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. पीएफआई से कनेक्शन और उपद्रव के पीछे राजनीतिक व्यक्तियों की भूमिका का भी खुलासा हो सकता है.
कानपुर के बेकनगंज इलाके में 3 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कई लोगों पर पर एफआईआर भी दर्ज की है. इस मामले के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई का नाम सामने आ रहा है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि मोबाइल की जांच करने पर पता चला है कि पीएफआई की कुछ सामग्री मिली है, जिससे पीएफआई कनेक्शन से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया है कि सभी पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है और जल्द ही इसका पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा. मामले में जितने लोग भी गिरफ्तार हुए हैं वो सभी कानपुर के हैं. वहीं अब पुलिस ने 36 आरोपियों की सूची जारी की है.
एसआईटी का भी किया गया गठन
इस मामले में विस्तृत जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन भी किया गया है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) विजय सिंह मीणा ने रविवार को कहा कि आरोपियों के नेटवर्क को नष्ट करने और उनके मोबाइल की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. साथ ही एक और टीम का गठन किया गया है. इन टीमों का गठन इस मामले में जांच की प्रगति तय करेगा.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा