नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आज से रूट डायवर्ट होने वाला है. आज से सभी भारी वाहनों को नैशनल हाइवे 58 यानी मेरठ रोड पर जाने से रोक दिया जाएगा. इन वाहनों को आज से नेशनल हाईवे 9 से होकर गुजरना होगा. यही नहीं 25 जुलाई से छोटे वाहनों को भी नेशनल हाईवे 58 पर जाने से रोक दिया जाएगा.


छोटे वाहनों को भी नेशनल हाईवे 9 का ही इस्तेमाल करना होगा


छोटे वाहनों को नेशनल हाईवे 9 का ही इस्तेमाल करना होगा. कांवड़ यात्रा को सकुशल निपटाने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी की संख्या को चेक किया गया और ड्रोन कैमरे की निगरानी रखे जाने की बात कही गई है.


दिल्ली से मेरठ आवाजाही करने वाले लोगों के लिए नेशनल हाईवे 9 से गुजरने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है, क्योंकि नेशनल हाईवे 9 पर ट्रैफिक का भार बढ़ जाने से वहां जाम के आसार हैं. देखा जाता है कि दिल्ली से मेरठ जाने वाली सरकारी बसें हापुड़ से होकर निकलती है. लेकिन अभी एनएच- 24 पर काम चल रहा है और बारिश होने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.


पुलिसकर्मी तैनात किए गए


हालांकि फिलहाल दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का काफी काम पूरा होने की वजह से कई जगहों पर पिछले सालों के मुकाबले इतनी मुश्किल नहीं आने के आसार हैं. लेकिन फिर भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अलग से पुलिसकर्मी तैनात किए गए.


यह भी पढ़ें-


चंद्रयान 2 मिशन: अंतरिक्ष विज्ञान में भारत के लिए आज बड़ा दिन, दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर होगी लॉन्चिंग

कर्नाटक में आज हो सकता है बहुमत परीक्षण, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और BJP में टकराव जारी

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक का विवादित बयान, कहा- आतंकी पुलिसवालों को नहीं, भ्रष्ट नेताओं को मारें


बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, कहा- मैं नाली, शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बनी हूं


करगिल- शौर्य के 20 साल: जब पाकिस्तान को भारत ने दिया था मुंहतोड़ जवाब