Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग को लेकर योगी सरकार के फैसले पर भड़के राकेश टिकैत, बोले- नमक का भी करें बायकॉट
Rakesh Tikat on Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ मार्गों पर मौजूद दुकानों से मालिकों को जब से नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया गया है, तब से ही विपक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता उसे निशाने पर ले रहे हैं.
![Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग को लेकर योगी सरकार के फैसले पर भड़के राकेश टिकैत, बोले- नमक का भी करें बायकॉट Kanwar Yatra Nameplate Controversy Farmers Leader Rakesh Tikait UP Govt Should Boycott Pakistan Sendha Salt Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग को लेकर योगी सरकार के फैसले पर भड़के राकेश टिकैत, बोले- नमक का भी करें बायकॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/c5797f261f6df38410cc0e2d4efbad691721464365570837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanwar Yatra Controversy: सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार ने जो फरमान दिया है, उसे लेकर अब उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. यूपी सरकार ने कहा है कि कांवड़ मार्गों पर मौजूद दुकानों के मालिकों को अपनी नेमप्लेट बाहर लगानी होगी. इसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सेंधा नमक पाकिस्तान से आता है, उसका बहिष्कार क्यों नहीं कर रहे हैं. जनता को इस एजेंडे से बचना है.
मुजफ्फरनगर में मीडया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, "जनता को इस सरकार के एजेंडे से बचना चाहिए. नानवेज हिंदू भी खाते हैं. सेंधा नमक पाकिस्तान से आता है. फिर ये लोग उसका बहिष्कार क्यों नहीं कर रहे हैं. पाकिस्तान का नमक यहां के लोग खा रहे हैं. उसका भी बहिष्कार होना चाहिए, क्योंकि उसके भी तो मुस्लिम भी खोदकर बाहर निकालता है. बीजेपी वाले हलफनामा दे रहे हैं कि हम नॉनवेज नहीं खाते हैं. आने वाले चुनाव में जनता इन्हें इन हरकतों का जवाब देगी."
देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है बीजेपी: महबूबा मुफ्ती
कांवड़ यात्रा के मार्गों को लेकर जारी किए गए आदेश पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के माहौल को खराब करना चाहती है. वे मुसलमानों के हक को खत्म करने की साजिश रह रहे हैं. ये फरमान पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है. महबूबा ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के फैसले से देश में तनाव पैदा हो रहा है. यूपी में जो किया गया है, वो संविधान के खिलाफ है, फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं.
पूरी यूपी में लागू किया गया फैसला
दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने सोमवार (15 जुलाई) को कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों से उनके मालिकों का नाम प्रदर्शित करने के लिए कहा. इसे लेकर अभी विवाद हो ही रहा था कि इसी तरह के आदेश को पूरे यूपी में लागू कर दिया गया. मुजफ्फनगर पुलिस का कहना था कि नाम प्रदर्शित करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि किसी कांवड़िये के मन में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.
वहीं, शुक्रवार (19 जुलाई) को यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है. पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने की दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी. कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: 'ये फरमान मुस्लिमों का हक...', कांवड़ मार्ग को लेकर UP सरकार के फैसले पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)