‘लोकसभा चुनाव में हुआ वोट जिहाद’, गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग, नेमप्लेट विवाद पर कही ये बात
Kanwar Yatra Rule Row: कांवड़ यात्रा को लेकर आदेश पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये कानून तो मनमोहन सिंह के समय बना था. यहां तक कि उन्होंने इससे जुड़े दस्तावेज भी दिखाए.
![‘लोकसभा चुनाव में हुआ वोट जिहाद’, गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग, नेमप्लेट विवाद पर कही ये बात Kanwar Yatra Rules Row Union Minister Giriraj Singh Reaction Says Lok Sabha Election Vote Jihad Election Commission ‘लोकसभा चुनाव में हुआ वोट जिहाद’, गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग, नेमप्लेट विवाद पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/e7f97e3e4632dc89613446426650c99f1721482667915426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh On Kanwar Yatra Rule: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें कम होने, उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार के आदेश पर विवाद जो विवाद हो रहा है और बिहार की राजनीति पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने अपनी बेबाकी से राय रखी.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम सीटें मिलने के मामले पर गिरिराज सिंह ने कहा, “लोकसभा चुनाव में देश में वोट जिहाद हुआ. इस कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और झारखंड में बीजेपी की सीटें घटीं. लोकसभा चुनावों में वोटिंग के दिन मेरे बेगुसराय क्षेत्र से लोग फोन पर फोन कर रहे थे कि हम लोगों का वोट कट रहा है. लोग डीएम आवास पर धरना दे रहे थे. डीएम बेबस थे. दरभंगा विधायक संजय सरावगी ने कहा था कि उनके बूथ पर आधे हिन्दुओं का वोट कट गया.”
‘हिंदुओं के जितने वोट कटे, मुसलमानों के उतने वोट बढ़े’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के बूथों का लिस्ट दिखाकर कहा कि हिंदुओं का वोट कट गया. गिरिराज ने आगे कहा कि झारखंड के साहिबगंज में BJP विधायक अनंत ओझा ने बूथ वाइज समीक्षा की. तब पता चला की वहां हिन्दुओं के वोट जीतने कटे, आबादी के अनुसार मुसलमानों के वोट उतने जुटे. एक बूथ का उदाहरण आया है.
उन्होंने आगे कहा कि 2019 में 672 वोट मुस्लिमों के थे. 2024 में बढ़कर हो गया 1470. अब समझ में आ रहा है कि प्रत्येक लोकसभा सीट से 1 लाख वोट खिसक गया. बिहार, बंगाल, यूपी, झारखंड को उन लोगों ने टारगेट में रखा. पूरे मामले पर चुनाव आयोग संज्ञान ले और कार्रवाई करे.
कांवड़ यात्रा पर आदेश को लेकर क्या बोले गिरिराज सिंह?
गिरिराज ने कहा, “सब चीज में वोट देखा जाएगा तो फिर शासन नहीं चलेगा. सरकार अपनी समझ से अपने आवश्यकता के अनुरूप कानून बनाती है. तुम पियो तो पुण्य, मैं पियूं तो पाप. प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. वह सेक्युलर हो गये और हमने बोल दिया तो कम्युनल हो गये.”
गिरिराज सिंह ने दिखाए कानूनी दस्तावेज
गिरिराज सिंह ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि 2006 में मनमोहन सिंह ने कानून बनाया था जो 2011 में लागू हुआ था कि दुकानदारों को दुकानों में अपना नाम लिखना होगा, नेम प्लेट लगाना होगा. सभी लोगों को चुनौती देता हूं कि इस पर बहस कर लीजिए. हर मुद्दे को वोट और पार्टी की नजर से मत देखिये. यह तो मनमोहन सिंह की सरकार का कानून है.
बिहार की कानून और व्यवस्था पर क्या बोले गिरिराज सिंह
महागठबंधन बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रतिरोध मार्च निकाल रहा है लेकिन तेजस्वी यादव गायब हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वह लालू जी के लड़के हैं. उनको अधिकार है कि वह गायब रहे जब बिहार बाढ़ से ग्रसित है, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले सक्रिय हों. लॉ एंड ऑर्डर ठीक है. राजद नेताओं का कहना है कि हम लोगों के पुराने दिन लौटा दो. लालू से पूछना चाहता हूं कि हत्या बलात्कार लूट वाले दिनों को लौटा दिया जाए.
उन्होंने पूछा कि क्या अपहरण नरसंहार का पुराना दिन लाना चाहते हैं वापस. राजद के जंगलराज को जनता भूली नहीं है. मुकेश साहनी के पिता की हत्या हुई थी. हमारे कई बड़े नेताओं ने फोन किया, गए भी, मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की. पुलिस के साथ बैठक की. अपराधी भी पकड़े गए.
ये भी पढ़ें: नेमप्लेट विवाद पर मौलाना अरशद मदनी बोले- 'अब तो ऐसा लगता है कि...', जानें कांवड़ यात्रा को लेकर क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)