किसान आंदोलन: पूर्व कप्तान कपिल देव बोले- जल्द खत्म हो सरकार और किसानों के बीच मनमुटाव
किसान आंदोलन मामले पर विदेशी हस्तियों की दख्लबाजी के बाद अब पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा उम्मीद करता हूं जल्द खत्म हो किसान और सरकार के बीच ये मनमुटाव.
![किसान आंदोलन: पूर्व कप्तान कपिल देव बोले- जल्द खत्म हो सरकार और किसानों के बीच मनमुटाव Kapil Dev tweeted on farmers movement says may this feud between farmer and government end soon किसान आंदोलन: पूर्व कप्तान कपिल देव बोले- जल्द खत्म हो सरकार और किसानों के बीच मनमुटाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/10203054/kapil-dev.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सरकार और किसानों के बीच ये मामला दिन पर दिन गरमाता दिख रहा है. वहीं, अब विदेशी हस्तियों ने मामले में दख्लअंदाजी करते हुए टिप्पणी करना शुरू कर दिया है. पॉप स्टार सिंगर रिहाना के पोस्ट के बाद इसे भारत के खिलाफ एक प्रोपोगेंडा बताया जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद अब पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है.
किसान और सरकार के बीच मुनमुटाव जल्द खत्म हो- कपिल देव कपिल देव ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं अपने देश भारत से बेहद प्यार करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द किसान और सरकार के बीच ये मुनमुटाव जल्द खत्म हो. इसी के साथ उन्होंने लिखा कि एक्सपर्ट्स को फैसला लेने दें. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय टीम को भी इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली सीरीज के लिए बधाई देता हूं.
I simply love India , I wish the tiff between Farmers and Govt gets resolved ASAP. Let the experts take a call. One thing for sure ????????is supreme
ALSO I WISH MY INDIAN CRICKET TEAM A GRAND SUCCESS IN THE UPCOMING SERIES AGAINST ENGLAND Jai Hind — Kapil Dev (@therealkapildev) February 4, 2021
विदेशी ताकतों को किसान आंदोलन से दूर रहना चाहिए
आपको बता दें, कई बड़ी विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन मामले पर टिप्पणी की है. पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ा एक पोस्ट किया जिस पर उन्होंने लिखा कि हम इस मामले पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वहीं, पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी कहा कि वो भारत में होने वाले इस आंदोलन में किसानों के साथ खड़े हैं. जिसके बाद देश में बड़ी हस्तियों ने इसे भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा बताया है साथ ही कहा कि इन विदेशी ताकतों को किसान आंदोलन से दूर रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें.
abp न्यूज़ पर बोले राकेश टिकैत- प्रधानमंत्री अगर 'एक फोन कॉल दूर' हैं तो वो नंबर कौन सा है?
दिल्ली में आज से खुलेंगे 9वीं और 11वीं के स्कूल, कोरोना प्रोटोकाल का रखना होगा ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)