कपिल गुर्जर के BJP में शामिल होने पर छिड़ी जुबानी जंग, देखें सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसे किया रिएक्ट
कपिल गुर्जर के बीजेपी ज्वाइन करते ही विवाद शुरू हो गया था. कपिल ने इसी साल एक फरवरी को सीएए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की चेतावनी के बाद हवा में तीन गोलियां चलाई थीं. इस दौरान उसने सांप्रदायिक नारे भी लगाए थे.
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर के बीजेपी में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई. हालांकि बीजेपी में शामिल होने के कुछ देर बाद ही पार्टी ने गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी. लेकिन फिर भी आम लोगों से लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने बीजेपी को घेरने का मौका नहीं छोड़ा. इस साल फरवरी में ही गुर्जर ने शाहीन बाग में हवा में दो गोलियां चलाई थी.
बीजेपी नेता नीलकंठ बक्शी ने ट्वीट कर बताया कि गुर्जर की पहचान के बारे में उत्तर प्रदेश भाजपा की गाजियाबाद इकाई को जानकारी नहीं थी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्रवाई की है और गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई है. आप ने गुर्जर को बीजेपी में शामिल करने को लेकर भगवा दल पर प्रहार किया और कहा कि उसके इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में दंगे भड़काने की भाजपा की साजिश का भंडाफोड़ हो गया है.
आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर भाजपा में शामिल हो गया और दिल्ली में दंगे कराने की बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हो गया. (दिल्ली में) चुनाव से 72 घंटे पहले दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था कि कपिल आप से जुड़ा हुआ है और बीजेपी के प्रमुख जेपी नड्डा ने उसे आतंकवादी बताया था. आज वही बीजेपी इस व्यक्ति का स्वागत कर रही है. आम आमदी पार्टी की तरफ से आज मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी में एक आतंकवादी क्यों शामिल हो रहा है."
खुले आम गोली चलाने वाला कपिल गुज्जर याद है? उसको आज भारतीय जनता पार्टी ने अधिकृत तौर पर पार्टी में शामिल कर लिया है।
बाकी तो आप समझदार है!! pic.twitter.com/qx8EBd1IAf — AAP (@AamAadmiParty) December 30, 2020
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "हमने उस दिन भी कहा था जिस दिन कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में गोली चलाई थी कि वह आम आदमी पार्टी का समर्थक है और आज हम फिर दोहराते हैं कि वह आप का समर्थक है. कपिल गुर्जर और आप के नेता संजय सिंह राजनीतिक सनसनी फैलाना चाहते थे. लेकिन वे जानते थे कि दिल्ली बीजेपी में उसे शामिल कराने का प्रबंध करना असंभव है, तो उन्होंने खामोशी से उसे गाजियाबाद में बीजेपी में शामिल करा दिया और इसके बाद इस पर मीडिया में ड्रामा किया."
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन कपिल गुर्जर के बीजेपी में शामिल होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह बातें कर रहे हैं.
900 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली। यही कपिल गुज्जर लंबे समय तक "AAP" का सदस्य रहा है। कपिल गुज्जर को बीजेपी ने उसकी सही जगह बता दी है 👇 अब ये बता दो की अमानतुल्लाह खान को पार्टी से कब निकाल रही है @AamAadmiParty @BJP4Delhi https://t.co/H2uKgyBAq3 pic.twitter.com/lpJ9apd9x2
— Kumar Saurabh (@iKumarSaurabh) December 30, 2020
कपिल गुज्जर को पहले पिस्तौल थमा कर शाहीन बाग़ मे कुदा दिया गया फिर आज बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई फिर थोड़ी देर बाद बदनामी से बचने के लिये सदस्यता छीन ली गयी।मतलब "यूज़ ऐण्ड थ्रो"। शतरंज मे प्यादो की कोई हैसियत नही होती।
— Asif (@AsifRaf54585939) December 30, 2020
क्या फर्क पड़ता है ? चाहे कपिल गुज्जर हो या कपिल मिश्रा..! काम दोनों एक ही जैसा करते हैं।
— Pushpendra Kumar (@143_pushpendra) December 30, 2020
ये भी पढ़ें-कपिल कपिल दोनों दंगाई एक ने बस्ती जलवायी दूजे ने गोली चलाई एक भये दोनों दंगाई मिश्रा-गुज्जर भाई-भाई____ || इति श्री दंगाई कथा ||
— Ranvijay Singh । রণবিজয় সিংহ (@ranvijay_cpiml) December 30, 2020