नई दिल्ली: पीएसी की बैठक के बाद आज आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया. कपिल मिश्रा ने आज अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि मेरी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि केजरीवाल के साढ़ू के लिए सत्येंद्र जैन ने 50 करोड़ रुपये की जमानी का सौदा करवाया.
कपिल मिश्रा आरोप पर आरोप लगा रहे थे लेकिन केजरीवाल लगातार चुप्पी साधे हुए थे. आरोपों के दूसरे दिन आखिरकार केजरीवाल का ट्वीट आया. केजवाल ने ट्वीट में लिखा, '' जीत सत्य की होगी. कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत.''
इसके बाद कपिल मिश्रा केजरीवाल को ट्विटर पर कहा, बहुमत का खेल खेलिए, कल मुझे खूब गालियां दिलवाना लेकिन जांच का सामना करना ही होगा.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा, 'सत्येंद्र जैन जी के पास बहुत पैसा है. वो अरबपति हैं, मुकदमे करने के लिए मेरे पास वकील करने का पैसा नहीं. सीबीआई में केस दर्ज करवाउंगा कल सुबह.'
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आज तक जो अरविंद केजरीवाल करते आये वो मैं कर रहा हूं और जो नितिन गडकरी, अरूण जेटली, कपिल सिब्बल करते थे वो अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.
कपिल मिश्रा के आरोपों पर ‘सिपाहियों’ के सहारे अरविंद केजरीवाल.. पूरी कहानी यहां पढ़ें
दो साल में पांच बार 'Hit Wicket' हुए केजरीवाल, सस्पेंड किए अपने ही विधायक