तीन दिन से अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा राजघाट पहुंच कर फूट-फूट कर रोए
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री और आप नेता कपिल मिश्रा तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं. कपिल मिश्रा आज अचानक राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे. यहां कपिल मिश्रा आंख बंद कर थोड़ी देर बैठे रहे इसके बाद अचानक वो फूट-फूट कर रोने लगे. कपिल मिश्रा के साथ में उनकी पत्नी भी थीं. वे लगातार उन्हें ढांढस बंधा रहीं थी.
मीडिया से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, ''चाहें कुछ भी हो जाए मैं अनशन जारी रखूंगा. अब ये लड़ाई आर-पार की लड़ाई है. मैं कल शाम कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. वहां बजरंगबली से आशीर्वाद लूंगा. इसके बाद रविवार सुबह 11 बजे मैं कुछ और मामले देश के सामने रखूंगा.''
आपको बता दें कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई सनसनी खेज आरोप लगाए हैं. आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा था मैंने देखा था कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपये कैश दिए. इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की लैंड डील करवाई.
इसके अलावा कपिल मिश्रा ने आप पांच नेताओं की विदेश यात्रा पर भी सवाल उठाए थे. कपिल मिश्रा ने अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, आप प्रवक्ता संजय सिंह, आप प्रवक्ता आशीष खेतान, आप प्रवक्ता राघव चड्ढा और आप नेता दुर्गेश पाठक पर विदेश यात्रा को लेकर सवाल उठाए थे.
यहां देखें कैसे राजघाट पर फूट फूट कर रोए कपिल मिश्रा