कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर हवाला के जरिए काले को सफेद करने का आरोप लगाया
नई दिल्ली: पांच दिन से अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा ने आज अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. कपिल मिश्रा ने पार्टी के चंदे में अनियमितताओं के आरोप लगाए.
इस खुलासे से पहले कपिल मिश्रा के घर पर एक प्रोजेक्टर भी लगाया गया था. पार्टी में चंदे की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने प्रजेंटेशन भी दी. पार्टी के चंदे पर खुलासा करने के बाद कपिल मिश्रा अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
2013-14 में मिला 45 करोड़ दिखाया 19 करोड़ कपिल मिश्रा ने कहा, ''2013-2014 आप के बैंक अकाउंट में 45 करोड़ 74 लाख 6 हजार 911 रुपए थे. जबकि वेबसाइट पर 19 करोड़ 82 लाख 32 हजार 800 रुपए का चंदा बताया गया. इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा तो दोबारा 30 करोड़ का डोनेशन बताया. इलेक्शन कमीशन को 9 करोड़ 42 लाख की जानकारी दी.''
2014-15 में मिला 65 करोड़ दिखाया 27 करोड़ कपिल मिश्रा ने कहा, ''2014-15 में आप के अकाउंट में 65 करोड़ 52 लाख 40 हजार 752 रुपए थे लेकिन चुनाव आयोग को 32 करोड़ 46 लाख 16 हजार 662 रु. की जानकारी दी गई. आप की वेबसाइट पर 27 करोड़ 48 लाख 71 हजार 611 रुपए का चंदा दिखाया गया.''
फर्जी कंपनियों और हवाला के जरिए लिया पैसा कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी कंपनियों और हवाला के जरिए पैसा लेने का आरोप भी लगाय. कपिल ने कहा कि ये सब कुछ अरविंद केजरीवाल की जानकारी में हो रहा था. कपिल मिश्रा ने अपने प्रजेंटेशन में एक स्लाइड दिखाते हुए आरोप लगाया कि चंदा देने वाली 4 फर्जी कंपनियों के डायरेक्टर के एड्रेस एक ही हैं. शेल कंपनियां बनाकर फर्जी अकाउंट्स बनाकर पार्टी को पैसा दिया गया.
बिना तारीख वाले चेक से पैसा निकला कपिल मिश्रा ने एक बैंक के कई चेक दिखाते हुए आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि बिना तारीख वाले चेक लिए गए. इन चेक से पार्टी के फंड में पैसा ट्रांसफर भी हो गया. कपिल मिश्रा ने कहा यह वहीं बैंक जिस पर नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने का आरोप लगा था. कपिल मिश्रा ने अपने प्रजेंटेशन के जरिए दावा किया कि आम आदमी पार्टी के फंड में एक ही तारीख को, एक ही वक्त पर अलग अलग फर्जी कंपनियों से करोड़ों रुपये ट्रांसफर हुए.
इस्तीफा नहीं दिया तो कॉलर पकड़ कर तिहाड़ ले जाऊंगा फर्जीवाड़े के आरोप लगाने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा, "अब तो ये स्पष्ट है अरविंद केजरवाल भ्रष्ट है. अरविंद केजरीवाल के अंदर जरा सी भी शर्म है तो आज इस्तीफा दें, नहीं तो कॉलर पकड़कर के कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ के अंदर डालूंगा.''
कल सीबीआई में एफआईआर लिखवाऊंगा कपिल मिश्रा ने खुलासा करने से पहले बताया कि इन सभी दस्तावेजों के साथ कल सीबीआई के दफ्तर जाऊंगा और केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा.
मेरा अनशन ना तुड़वाया जाए अपने खुलासे से पहले कपिल मिश्रा ने गृहमंत्री, दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस कमिश्नकर से अपील भी की. कपिल मिश्रा ने कहा, ''मैं अनशन कर रहा हूं, मैंने देश के लिए कुछ मांग रखी हैं. मैंने इनकी विदेश यात्राओं की जानकारी मांगी है. मेरा अनशन जबरदस्ती ना खुलवाया जाए.''