नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में मचे बवाल में आज एक नया मोड़ आया. दिल्ली सरकार में मंत्री पद से हटाये गए आप विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज कराने से पहले कपिल मिश्रा ने केजरीवाल से खुला पत्र लिखकर आशीर्वाद मांगा.
मिश्रा ने केजरीवाल को अपना गुरु बताते हुये लिखा ‘‘आज आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा हू . भ्रष्टाचार से लड़ना, सच के लिए अड़ना आपसे ही सीखा था. जिस गुरु से धनुष बाण चलाना सीखा आज उसी पर तीर चलाने है, मन बहुत भारी है पर चुप रहना भी असंभव हैं.’’ केजरीवाल की खिलाफत को सबसे बड़ा युद्ध बताते हुये मिश्रा ने लिखा कि ‘‘जिन अरविंद केजरीवाल को देख देखकर ये सब सीखा, आज उन्ही अरविंद केजरीवाल से अपने जीवन का सबसे बड़ा युद्ध लड़ने से पहले आशीर्वाद मांगने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. कृपया मुझे विजय का आशीर्वाद दीजिये.’’
उन्होंने इस लड़ाई में हर कदम फूंक फूंक कर रखने की बात कहते हुये कहा कि जो कुछ मुझे पता है और मैंने देखा है. आज सब कुछ सीबीआई को बता दूंगा. मिश्रा ने केजरीवाल पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया.
मिश्रा ने पत्र में केजरीवाल को अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली या उनके क्षेत्र करावल नगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि इसके लिये केजरीवाल को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. आखिर में उन्होंने लिखा कि ‘‘अरविंद जी, आज अकेला हूं, सब कुछ मिटा देने के कगार पर हूं, पर अड़ा हूं, डटा हूं. आपकी सारी ताकत, सारी सरकार, सारा पैसा, सारे लोग एक तरफ, और मैं अकेला. आशीर्वाद दीजिये.’’