लोगों ने केजरीवाल को खारिज कर दिया, आप के लिए यह स्वीकार करने का समय: मिश्रा
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए कपिल मिश्रा ने आज ईवीएम से छेड़छाड़ के आप के सजीव प्रदर्शन को खारिज करते हुए कहा कि अब यह स्वीकार करने का समय आ गया है कि लोगों ने अरविन्द केजरीवाल को नकार दिया है.
सीबीआई में ‘भ्रष्टाचार’ की तीन अलग-अलग शिकायत दर्ज कराने के बाद मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में हिस्सा लिया. मंत्री के रूप में वह आगे की सीट पर बैठा करते थे लेकिन आज वह पीछे की बेंच पर बैठे हुए पाए गए. सदन के कार्यवाही के दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.
उन्होंने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की रणनीति है. लोग अब अरविन्द केजरीवाल को वोट नहीं देना चाहते हैं, जो सच और वे सिर्फ इस तथ्य को छिपाना चाहते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (आप को) पहले यह तय करना चाहिए कि उनकी हार ईवीएम की वजह से हुई या मेरे जल कुप्रबंधन से, जैसा कि अब दावा किया जा रहा है.’’ मिश्रा ने दावा किया कि वे एक ‘प्रोटोटाइप मशीन लेकर आए और उसके साथ छेड़छाड़ की’ और अब दावा कर रहे हैं चुनावों के दौरान ‘हेरफेर’ किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- कपिल मिश्रा को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, केजरीवाल के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा सीएम केजरीवाल के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे कपिल मिश्रा आज से भूख हड़ताल पर AAP के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, EVM जैसी मशीन पर कोई भी जादू दिखा सकता है कपिल मिश्रा ने फोड़ा एक और बम, AAP के इन पांच नेताओं की विदेश यात्रा पर उठाए सवाल EVM हैकिंग के डेमो पर कपिल मिश्रा ने कहा- ये सब ध्यान भटकाने के लिए हो रहा है