नई दिल्ली: कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल पर नए आरोप लगाए हैं. कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि चार सौ करोड़ रुपये के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घोटाले के आरोपी शीतल प्रसाद सिंह ने संजय सिंह और आशुतोष की रूस यात्रा को स्पॉनसर किया था.


आशुतोष की रूस यात्रा पर कपिल का सवाल


आम आदमी पार्टी से निलंबित दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कारोबारी शीतल प्रसाद सिंह के हवाले पार्टी के दो बड़े नेता संजय सिंह और आशुतोष पर हमला बोला है.  मिश्रा का आरोप है कि शीतल प्रसाद सिंह नाम का शख्स हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घोटाले से जुड़ा हुआ है ये जानते हुए भी संजय सिंह और आशुतोष ने शीतल के पैसे पर रूस की यात्रा की.


हाई सिक्युरिटी नंबर घोटाले का मामला


आपको याद होगा कि दिल्ली में 400 करोड़ के हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट घोटाले को लेकर काफी बवाल मचा था और इसकी पोल खुद आम आदमी पार्टी सरकार ने खोली थी. कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल से सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी थी और अगर थी तो वो अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे क्यों बैठे हुए थे.


संजय सिंह ने आरोपों को खारिज किया


आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. कपिल मिश्रा ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की पहली सरकार बनी थी तभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घोटाले का भंडाफोड़ हो चुका था इसके बाद भी केजरीवाल जब दूसरी बार मुख्यमंत्री बने तो क्यों नहीं शीतल की कंपनी के ठेके को रद्द नहीं किया गया.


इस बीच शीतल प्रसाद सिंह ने खुद सामने आकर कहा कि जिस कंपनी को लेकर कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है उससे इनका नाता 2003 में ही खत्म हो चुका है. संजय सिंह उनके गांव के दोस्त हैं इसलिए उन्हें अपने साथ बारात में रूस ले गए थे.


पहले भी लगा चुके हैं आरोप
आपको बात दें 6 मई को कपिल को जलमंत्री के पद से हटाया गया था. इसके बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन के हाथों 2 करोड़ कैश लेने का आरोप लगाया था. कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर अपने किसी सगे संबंधी के लिए 50 करेाड़ की लैंड डील का आरोप भी लगाया था. इन दोनों मामलों को लेकर कपिल मिश्रा सीबीआई में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं.

अनशन भी कर चुके हैं कपिल मिश्रा
इसके अलवावा कपिल ने आप के पांच बड़े नेताओं संजय सिंह, राघव चड्ढा, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक के विदेशी दौरों पर भी सवाल उठाया था. कपिल ने इन दौरों की जानकारी मांगी और अनशन शुरू कर दिया. तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्होंने छठे दिन अनशन खत्म कर दिया.