नई दिल्ली: डॉक्टरों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा की हालत स्थिर है. आज मीडिया को संबोधित करते समय वह बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें यहां के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली सरकार में पूर्व जल संसाधन और पर्यटन मंत्री मिश्रा 'हल्की कमजोरी और पानी की कमी' से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा, 'लेकिन वह होश में हैं और उनके सभी प्रमुख अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.'
डॉक्टर ने कहा कि मिश्रा की हालत पर नजर रखी जा रही है और उन्हें अस्पताल के नर्सिंग होम में भेजा जा सकता है.
पांच दिन से भूख हड़ताल कर रहे मिश्रा आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बेहोश हो गए.
कल देर रात अस्पताल की एक टीम ने मिश्रा के स्वास्थ्य की जांच की थी जिसमें उनके नब्ज और रक्तचाप सामान्य पाए गए. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की भी सलाह दी लेकिन मिश्रा ने अपनी भूख हड़ताल जारी रखा.
डॉक्टरों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने बिल्कुल भी नमक नहीं खाया और यह 'स्टार्वेशन केटोसिस' की स्थिति है.
मिश्रा ने अपनी पार्टी से पांच नेताओं की विदेश यात्राओं के ब्यौरे जारी करने की मांग को लेकर 10 मई को भूख हड़ताल शुरू की थी.
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन सहित पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं.