Kapil Mishra On Urination Case: दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को एक और पेशाब करने का मामला सामने आया. इसकी तुलना अब एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब के मामले से हो रही है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पूछा कि पेशा करने के नए मामले के अपराधी जौहर अली खान को दिल्ली पुलिस ने उसी दिन जमानत क्यों दे दी थी, जबकि पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत विरोध किया था.


कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, "जौहर अली खान को उसी दिन जमानत दे दी गई, लेकिन दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा की जमानत का विरोध क्यों कर रही है? शंकर की तरह जौहर को उसकी नौकरी से क्यों नहीं निकाला गया?" बीजेपी नेता ने पूछा कि शंकर मिश्रा और जौहर अली खान के लिए अलग सजा क्यों?






पेशाब की तीन घटनाएं


बता दें कि बीते कुछ ही दिनों में पेशाब करने की तीन घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया की एक उड़ान में हुई थी और महिला यात्री ने इसकी शिकायत की थी. आरोपी शंकर मिश्रा ने महिला पर फ्लाइट में पेशाब कर दिया था. आरोपी शराब के नशे में था. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसकी नौकरी भी चली गई.


कंबल पर कर दिया पेशाब


दूसरी घटना, पिछले साल 6 दिसंबर को पेरिस-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में हुई थी. नशे में धुत एक यात्री ने शौचालय में धूम्रपान किया और उसने चालक दल की बात नहीं सुनी. उसी फ्लाइट में एक अन्य यात्री ने खाली सीट पर और एक महिला सहयात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया, जब वह शौचालय गई थीं. 


टर्मिनल-3 के गेट पर किया पेशाब


तीसरी घटना, 8 जनवरी को हुई, जब दम्मम जाने वाले एक यात्री जौहर अली खान ने दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 के प्रस्थान गेट 6 के सामने पेशाब किया. बिहार निवासी जौहर अली खान को उसी दिन गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया. मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि भी हुई.


ये भी पढ़ें- Video: राहुल गांधी ने कैमरे के बिना पगड़ी बांधने से किया इनकार? BJP बोली- सिख विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनकाब