नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि आज शाम पांच बजे वह एक और बड़ा खुलासा करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए लेने के आरोप लगाने के बाद आज कपिल मिश्रा ने सीबीआई से भी मिलने का वक्त मांगा है.
टैंकर घोटाले में एसीबी को दिए दस्तावेज
400 करोड़ के टैंकर घोटाले मामले में आज सुबह कपिल मिश्रा एसीबी दफ्तर पहुंचे थे और उस घोटाले से संबंधित दस्तावेज एसीबी को सौंपे हैं. एसीबी से मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा है, ‘मैंने एसीबी को टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी दी है कि कैसे इस मामले की जांच में देरी की गई और सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया.' उन्होंने कहा है कि इस मामले में वह गवाह भी बने हैं और शिकायतकर्ता भी.
कपिल मिश्रा जिन दो मामलों की शिकायत दर्ज कराने एसीबी के दफ्तर पहुंचे थे, उसमें पहला मामला टैंकर घोटाले का था और दूसरा मामला केजरीवाल की तरफ से दो करोड़ रुपए की घूस लेने का था. हालांकि उन्होंने एसीबी को सिर्फ टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी ही दी है.
केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लें- कपिल मिश्रा
इसस पहले कपिल मिश्रा ने आज कहा था, ‘’जो बयान कल मैने केजरीवाल और सत्यैंद्र जैन पर दिया था उसके लिए मैंने सीबीआई से भी वक्त मांगा है. मिश्रा ने आगे कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लें, सबकुछ साफ हो जाएगा.’’
वहीं, कपिल मिश्रा के इन आरोपों पर आप नेता दीलिप पांडे ने कहा है कि वह बीजेपी की दी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल पर उन विभागों से संबंधित आरोप लगाए जा रहे हैं जिन विभागों से केजरीवाल का दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ें
इन तीन बड़े विवादों के बाद भी सत्येंद्र जैन के साथ जमकर क्यों खड़े हैं केजरीवाल?
स्वच्छ राजनीति की वकालत करने वाले अरविंद केजरीवाल क्या इस्तीफा देंगे?
कपिल मिश्रा के आरोपों पर बोले धर्मवीर गांधी, ‘संत नहीं हैं केजरीवाल’