नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे पूर्व आप नेता और दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई है. कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3 दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं. आज तबीयत बिगड़ जाने के बाद डॉक्टर ने उनकी जांच कर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है.
कपिल मिश्रा की जांच करने वाली डॉक्टर ने बताया कि कपिल मिश्रा को ज्यादा पसीना आ रहा है और उनका बीपी तेजी से नीचे आ रहा है. इसकी वजह से उनकी हालत और खराब होने की आशंका है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई है.
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पिछले 3 दिनों से अनशन पर हैं और कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होनें ऐलान किया था कि जबतक केजरीवाल आप के पांचों नेताओं की विदेश दौरों की जानकारी नहीं दे देते हैं तबतक वो अनशन पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह रविवार यानी 14 मई को एक बार फिर बड़ा खुलासा करेंगे.
कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल परआरोप लगाए थे कि उनकी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिए थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि केजरीवाल के साढ़ू के लिए सत्येंद्र जैन ने 50 करोड़ रुपये की जमीन का सौदा करवाया.
कपिल मिश्रा की मां ने लिखा केजरीवाल को भावुक खत, बेटे को बताया 'सच का एजेंट'
वहीं आज कपिल मिश्रा की मां डॉ अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल को एक खत में लिखा है कि 'अरविंद, तुमने कपिल के साथ काम तो किया है पर शायद उसे पहचाना नहीं. तीन दिन से कुछ नहीं खाया उसने. मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया. एक माँ होने के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी उसने मांगी है वो दे दो. वो किसी का एजेंट नहीं केवल सच का एजेंट है. ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आएंगे'
अब तक क्या-क्या हुआ ?
6 मई यानी पिछले शनिवार को कपिल मिश्रा ने आप से जुड़े कई खुलासे करने का एलान किया लेकिन उससे पहले ही कपिल मिश्रा को दिल्ली के जल मंत्री के पद से हटा दिया गया. अगले दिन रविवार 7 मई को कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर करप्शन का आरोप लगाया. 8 मई को दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई. जिसके तहत कजेरीवाल के रिश्तेदार सुरेंद्र बंसल की कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. 9 मई को कपिल मिश्रा सीबीआई के दफ्तर पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई. 10 मई से कपिल मिश्रा केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर जम गए हैं.
कल क्या हुआ ?
कल अनशन पर बैठे हुए कपिल मिश्रा पर अंकित भारद्वाज नाम के एक शख्स ने लात-घूंसों से अटैक किया था, जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि अंकित भारद्वाज का संबंध सत्येंद्र जैन के साथ है. कपिल मिश्रा ने दावा किया, ‘’कल मुझपर जिस शख्स ने हमला किया था वह बीजेपी का नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है.’’ उन्होंने कहा कि हमलावर सत्यैंद्र जैन के साथ मोहल्ला क्लीनिक में काम कर चुका है. वह सत्यैंद्र जैन का समर्थक है.
कपिल मिश्रा से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें
कपिल मिश्रा को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, केजरीवाल के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा
कपिल मिश्रा का एलान, ‘जवाब नहीं मिलने तक अनशन पर रहूंगा, रविवार को फिर करुंगा नया खुलासा’
कपिल मिश्रा ने फोड़ा एक और बम, AAP के इन पांच नेताओं की विदेश यात्रा पर उठाए सवाल
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल से आशीर्वाद मांग कर की सीबीआई में शिकायत
कपिल का केजरीवाल को खत, लिखा- जिस गुरु से बाण चलाना सीखा उसी पर चलाएंगे तीर
केजरीवाल को कपिल की चुनौती, ‘इस्तीफा देकर मेरे खिलाफ लड़े चुनाव, आपका हर चक्रव्यूह जानता हूं
EVM हैकिंग के डेमो पर कपिल मिश्रा ने कहा- ये सब ध्यान भटकाने के लिए हो रहा है
केजरीवाल पर कपिल का एक और आरोप, जानें क्या है टैंकर घोटाले का सच ?
केजरीवाल पर तंज कसते हुए बोले कपिल मिश्रा, मुझे खूब गालियां दिलवाना लेकिन जांच का सामना करना होगा
जानें कौन हैं दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा जिन्होंने केजरीवाल पर लगाए हैं रिश्वत लेने के आरोप ?
यह भी पढ़ें-
अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला, हमलावर ने खुद को बताया AAP कार्यकर्ता
EVM की पोल खोलने के चक्कर में केजरीवाल के जेल जाने का ‘वायरल सच’
‘लोकतंत्र बचाओ अभियान’ की शुरूआत करेगी आम आदमी पार्टी: गोपाल राय
12 मई को चुनाव आयोग ने बुलाई सभी दलों की बैठक, इन पांच मुद्दों पर होगी चर्चा