Kapil Sibal: 'कम से कम भागवत जी की ही सुन लो, फिर कैमरा लेकर ध्यान करने चले जाना', कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर तंज
Kapil Sibal on PM Modi: कपिल सिब्बल ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. साथ ही सिब्बल ने मणिपुर पर चिंता व्यक्त करने वाले मोहन भागवत के बयान को लेकर PM मोदी पर तंज कसा.
![Kapil Sibal: 'कम से कम भागवत जी की ही सुन लो, फिर कैमरा लेकर ध्यान करने चले जाना', कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर तंज Kapil Sibal attack PM Narendra Modi by referring to Mohan Bhagwat statement on Manipur said listen to RSS chief Kapil Sibal: 'कम से कम भागवत जी की ही सुन लो, फिर कैमरा लेकर ध्यान करने चले जाना', कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/1d1e3ce1afee5541a8952fac1396740c17181137850931004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sibal on PM Modi: पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भागवत के बयान का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि कम से कम भागवत जी की ही सुन लो, फिर कैमरा लेकर ध्यान करने चले जाना.
कपिल सिब्बल ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि मोदी जी इस पर ध्यान दें, कश्मीर (रियासी) में बढ़ता आतंकवाद, मणिपुर में सामाजिक अशांति, बेरोजगारी, महंगाई, आप हमारी बात नहीं सुनेंगे, यह आपके डीएनए में नहीं है. कम से कम मोहन भागवत की बात तो सुनिए और फिर विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाकर बिना कैमरे के ध्यान करें.
कपिल सिब्बल ने दी मोदी सरकार को नसीहत
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. सिब्बल ने मणिपुर में शांति न होने पर चिंता व्यक्त करने वाले मोहन भागवत के बयान को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा. सिब्बल ने नई एनडीए सरकार को आगाह किया कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले 10 वर्षों में जो हुआ उसे न दोहराए. सिब्बल ने कहा, "मैं महीनों से यह कह रहा हूं, बयानों से 'हम बनाम वे' का माहौल बनाया जा रहा है. हमें देश को आगे ले जाने की जरूरत है. मैं मोहन भागवत के बयान का स्वागत करता हूं.''
My Press Conference today
— Kapil Sibal (@KapilSibal) June 11, 2024
Full Video link 👇https://t.co/VNaeibuOrP pic.twitter.com/jzOmakOk3E
मोहन भागवत ने क्या कहा था?
एक दिन पहले सोमवार (10, जून) को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि मणिपुर एक साल से शांति की राह देख रहा है. प्राथमिकता से उसका विचार करना होगा. राज्य पिछले 10 साल शांत रहा, लेकिन अचानक से गन कल्चर फिर से बढ़ा, जो कलह वहां पर हुआ, उसपर प्राथमिकता देकर विचार करना जरूरी है. सभी धर्मों का सम्मान करना है, सभी की पूजा का सम्मान करना है, ये मान कर चलना है कि हमारे जैसा उनका धर्म भी सच्चा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)