Wrestlers Protest Update: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना आज भी जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा. इस बीच अब देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल भी पहलवानों के सपोर्ट में उतर गए हैं. उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि ‘इंसाफ के सिपाही आपके साथ हैं. 


विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर की मांग की गई थी. कोर्ट में 28 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी. मामले में अब पहलवानों को कई राजनेताओं का सपोर्ट मिल रहा है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन का ऐलान किया है. 






पहलवानों के आरोप 


कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों ने इसी साल जनवरी में मोर्चा खोला था.  उस समय खेल मंत्रालय ने पहलवानों से बातचीत के बाद मैरी कॉम की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया था लेकिन इस बार फिर पहलवानों को धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा. उनका आरोप है कि जनवरी के बाद मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया. उनकी शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा है. यहां तक की खिलाड़ियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने WFI चीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें: 


'गंभीर मामला...', पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, WFI चीफ पर यौन उत्पीड़न का है आरोप