Indian Politics: INDIA गठबंधन को लेकर कपिल सिब्बल ने दिया विपक्ष को फॉर्मूला, बोले- 'बिखरा हुआ...'
Kapil Sibal On India: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के भविष्य को लेकर कहा कि इसे मजबूत और एकजुट दिखने के लिए औपचारिक ढांचे की जरूरत है, जिससे इसका प्रभावी विकास हो सके.

Kapil Sibbal On India Alliance: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर अपनी राय दी है. उनका मानना है कि इस गठबंधन को सार्वजनिक तौर पर ‘एकजुट’ दिखना चाहिए न कि बिखरा हुआ जैसा कि वह अब तक दिखाई देता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन में शामिल दलों को एकजुट नीति, वैचारिक ढांचे और भविष्य के कार्यक्रम की जरूरत है.
कपिल सिब्बल ने विपक्षी गठबंधन के लिए एक औपचारिक ढांचे की वकालत की है. उनका कहना था कि इस गठबंधन को एक सुसंगत नीति, वैचारिक ढांचा और एक स्पष्ट कार्यक्रम होना चाहिए. इसके बिना वह प्रभावी ढंग से अपनी राजनीतिक दिशा तय नहीं कर सकते. सिब्बल ने ये भी कहा कि गठबंधन के विचारों को सही तरीके से प्रस्तुत करने के लिए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जरूरत है.
राजनीतिक मतभेदों से निपटने की जरूरत
राज्यसभा सदस्य ने ये भी कहा कि हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में ‘इंडिया’ के सहयोगी दलों के बीच मतभेद सामने आए थे. सिब्बल के अनुसार इन मतभेदों को दूर करना और गठबंधन को एकजुट रखना बेहद जरूरी है ताकि आगामी चुनावों में इसका प्रभावी असर दिखे. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विचारों की एकरूपता की जरूरत पर बल दिया और कहा कि बिना एक स्पष्ट ढांचे के ये गठबंधन अपनी ताकत को पूरी तरह से लागू नहीं कर पाएगा.
वक्फ विधेयक पर सिब्बल का बयान
मौजूदा बजट सत्र में पेश किए जा सकने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक पर सिब्बल ने टिप्पणी की. उनका कहना था कि ये देखना होगा कि राजग गठबंधन के सहयोगी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं क्योंकि भाजपा के पास बहुमत नहीं है. सिब्बल ने संकेत दिया कि बिहार में होने वाले चुनावों के मद्देनजर भाजपा इस विधेयक को लेकर एक्टिव हो सकती है.
कपिल सिब्बल ने परिसीमन मुद्दे पर भी चिंता जताई जो देश की राजनीति के लिए गंभीर निहितार्थ रखता है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस पर बैठक बुलाकर कई दलों के नेताओं को एकजुट किया. सिब्बल के अनुसार ये मुद्दा विपक्षी दलों के लिए एक चुनौती बन सकता है और इसके समाधान के लिए एक साझा रुख जरूरी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
