Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की धमाकेदार जीत के बाद राजनीति प्रतिक्रियाएं आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपनी पहले वाली पार्टी को सलाह दी है कि वो ईमानदार और भेदभाव किए बिना राज्य में अगले 5 सालों तक लोगों का दिल जीतें.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “कर्नाटक, चुनाव जीतना कठिन है. उससे भी ज्यादा कठिन लोगों का दिल जीतना है. अगले पांच सालों के लिए खुले, ईमानदार, गैर भेदभावपूर्ण बनकर लोगों का दिल जीतें.” उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी में इसमें से कुछ भी नहीं होने की वजह से हार गई.”
224 सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी 66 सीटों पर ही सिमट गई. पिछली बार के चुनाव में कांग्रेस ने 38.04 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था जो इस बार बढ़कर 42.88 प्रतिशत हो गया.
कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर निशाना
इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट और किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राज्यसभा सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री हार गए, कर्नाटक के लोग जीत गए. जनता ने 40 प्रतिशत, द केरला स्टोरी, विभाजनकारी राजनीति, अहंकार, झूठ सभी को नकार दिया. कांग्रेस इस जीत की हकदार थी.” यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने पिछले साल मई के महीने में पार्टी छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उच्च सदन में पहुंचे थे.
कपिल कर रहे 'इंसाफ'
इसके अलावा कपिल सिब्बल तथाकथित जी23 के सदस्य भी थे. ये संगठन में कांग्रेस के असंतुष्ट नेता शामिल हुए थे जिन्होंने कांग्रेस के कामकाज के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी. इसके बाद सिब्बल ने हाल ही में एक गैर चुनावी मंच इंसाफ शुरू किया है. ये मंच अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करता है.