Lok Sabha Elections 2024: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी पर हमला बोला. कपिल सिब्बल ने एक इकोनॉमिस्ट का जिक्र करते हुए बुधवार (30 अगस्त) को कहा, "2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई मोदी बनाम मोदी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने जो किया उसकी जनता आलोचना करेगी. जनता को पता है कि असलियत में हुआ क्या है."
कपिल सिब्बल ने आगे कहा, "सरकार ने इतने सालों में क्या किया है. गरीब आदमी तो और गरीब होता जा रहा है. महंगाई इतनी है कि मिडिल क्लास अपना जीवन यापन नहीं कर पा रहा है. मोदी सरकार ने जो बड़ी-बड़ी बातें की हैं उसके कोई रिजल्ट सामने नहीं आए." राज्यसभा सांसद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि खुद बीजेपी के नेता पीएम मोदी ने नाराज हैं, लेकिन बोलते नहीं हैं.
इंडिया के पीएम उम्मीदवार पर क्या बोले?
पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, "विपक्ष आज ये सोच रहा है कि अगर हम पीएम मोदी को हराएंगे नहीं तो ऐसा हो सकता है कि 2024 के बाद कोई चुनाव ही न हो. लोगों के बीच ये सोच है कि कहीं ये सरकार संविधान न बदल दे. ऐसी स्थिति में कोई पीएम उम्मीदवार हो या न हो इससे फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि आने वाले चुनाव में पीएम मोदी ने क्या का किया है इस बात पर जनता वोट करेगी."
गैस सिलेंडर के दाम पर क्या कहा?
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रक्षाबंधन को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा. पीएम मोदी को मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहा, "रक्षाबंधन के दिन उन्हें ख्याल तो आया कि महिलाओं को तोहफा देना चाहिए. जब बीजेपी के लोग विपक्ष में थे, उस समय गैस सिलेंडर 450-460 रुपये में मिलता था. उस समय पीएम मोदी, स्मृति ईरानी सहित दूसरे बीजेपी नेता उसे महंगा सिलेंडर बताते थे."
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने 1100 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर पर 200 रुपये कम कर दिए और पूरी बीजेपी इसे सस्ता बता रही है. उन्हें उस समय 450 रुपये का सिलेंडर महंगा लगता था और अब 900 का सिलेंडर सस्ता लग रहा है."