Kapil Sibal On PM Modi: पीएमएलए को लेकर पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल का हमला, बोले- ईडी भेजो, जो चाहे करा लो
Money Laundering Law: कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिसे भी गिरफ्तार करवाना चाहते हैं, उसके पास ईडी भेज देते हैं और कुछ ही दिनों में वो जेल की सलाखों के पीछे होता है.
Kapil Sibal On Money Laundering Law: देश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई इन दिनों चर्चा विषय बनी हुई है. इन सब के बीच राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घेरा है. उन्होंने कहा कि ईडी को को भेज दो और जो मर्जी आए वो करवा लो.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) वास्तव में प्रधानमंत्री की लाल आंख (प्रधानमंत्री की नजर) के लिए है और इसका मनी लॉन्ड्रिंग से कोई लेना-देना नहीं है. कपिल सिब्बल ने कहा, "पीएमएलए प्रधानमंत्री की लाल आंख है. इसका मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम से कोई लेना-देना नहीं है. इसका मतलब है कि आप ईडी को भेज सकते हैं जो जो करना चाहते हैं वह कर सकते हैं."
‘किसी को गिरफ्तार करना है तो ईडी को भेज दो’
वरिष्ठ वकील ने कहा, "अगर आप किसी को पकड़ना चाहते हैं तो आप उसे ईडी के पास भेज सकते हैं और फिर किसी का मौखिक बयान ले सकते हैं. व्यक्ति मौखिक रूप से कुछ भी कह सकता है, यह दावा कर सकता है कि कोई रैंडम प्रॉपर्टी किसकी है और उसके बयान के आधार पर, आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है. फिर मामला लटका हुआ रह जाता है.''
"ED भेज दो, जो मर्ज़ी करवा लो..." Kapil Sibal accuses PM Modi of 'misusing' the money laundering law#PMModi #KapilSibal #ANIPodcast #2024Polls #BJP #ED
— ANI (@ANI) May 22, 2024
Watch Full Episode Here: https://t.co/nwN1NfMm4t pic.twitter.com/IuBFmsSQ7k
कपिल सिबल ने बताया तरीका
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा करने के कई तरीके हैं. उनमें से एक है, आप ऐसी जगह पर जा सकते हैं जहां पांच एकड़ या दो एकड़ जमीन हो. आप किसी का भी बयान लेकर दावा कर सकते हैं कि यह पांच या दो एकड़ जमीन मुख्यमंत्री की है. आपके पास कोई सबूत नहीं है. आप मुख्यमंत्री को नोटिस दें. आप बयान का खुलासा न करें. आप मुख्यमंत्री से कहें कि यह जमीन उनकी है, जिससे वे असहमत हैं. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यही तो हो रहा है. इसलिए यह प्रधानमंत्री की लाल आंख है.''
ये भी पढ़ें: ED: जनता से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में ईडी का एक्शन, एबिन वर्गीस के खिलाफ दर्ज मामले में शुरु की जांच