नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'परीक्षा पे चर्चा' की और छात्रों को संबोधित किया. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने एग्जाम के समय तनावमुक्त कैसे रहा जाए, इसका मंत्र छात्रों को दिया. साथ ही छात्रों के माता-पिता को भी जरूरी सुझाव दिए. इसपर कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को छात्रों का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.


कपिल सिब्बल ने कहा, ''मैं पीएम को सलाह देना चाहूंगा कि इस समय छात्रों को अकेले रहने दें क्योंकि ये बोर्ड की तैयारी करने का समय है. उन्हें उनका समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. डिग्री मिल जाने के बाद इसपर खुलेपन में चर्चा होनी चाहिए. ये सभी को पता होना चाहिए. यही 'मन की बात ’उन्हें करनी चाहिए.''





बता दें कि ये परीक्षा पे चर्चा का तीसरा एडिशन था. इस कार्यक्रम में करीब दो हजार छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इनमें से कुछ छात्रों का चयन निबंध लेखन प्रतियोगिता के जरिए किया गया था. पीएम मोदी ने कहा कि पढ़ाई के अलावा छात्रों को खेल और कला जैसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए.


कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से ‘एक्जाम वॉरियर’ को पढ़ने को कहा. यह किताब छात्रों से चर्चा पर आधारित है. प्रधानमंत्री ने कहा कि फेल होने से नहीं डरना चाहिए. नाकामी को जीवन का हिस्सा मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीक में तेजी से बदलाव हो रहा है लेकिन छात्रों को तकनीक का गुलाम नहीं बनना चाहिए.


पीएम ने कहा कि घर में एक कमरा ऐसा होना चाहिए जिसमें टेक्नोलॉजी की एंट्री बैन होनी चाहिए. हमारे अंदर ये भावना होनी चाहिए कि मैं तकनीक का अपनी मर्जी से उपयोग करूंगा. टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर हमको नई नई चीजें जरूर पता चलनी चाहिए लेकिन दिन में कुछ वक्त ऐसा भी होना चाहिए जब उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ना कर उस वक़्त को टेक्नोलॉजी फ्री रखें.