चिदंबरम को तिहाड़ भेजे जाने पर ख़फ़ा हुए कपिल सिब्बल, कहा- वह दिन दूर नहीं जब आजादी के स्तंभ ढह जाएंगे
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जेल भेजे जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब आजादी के स्तंभ ढह जाएंगे.
नई दिल्ली: आईएनएक्स मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गुरुवार को तिहाड़ जेल भेज दिया. अब इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस तरह हमारे मौलिक अधिकार की रक्षा कौन करेगा.
कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ''हमारी मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा कौन करेगा? सरकार? सीबीआई? ईडी? या आयकर अधिकारी? अथवा अदालतें? अगर अदालतें मान लेंगी कि ईडी और सीबीआई सही बोल रही हैं तो एक दिन भगवती से वेंकटाचलिया युग में निर्मित स्वतंत्रता के स्तंभ ढह जाएंगे. वह दिन दूर नहीं है.''
Who will protect our fundamental freedoms ?
Government ? CBI ? ED ? Income Tax Authorities ? Courts ? ? ? ? The day courts believe what ED , CBI say is gospel truth the pillars of freedom built in the Bhagwati to Venkatachaliah era will collapse . That day is not far away — Kapil Sibal (@KapilSibal) September 6, 2019
बता दें कि 73 साल के चिदंबरम की दो दिनों की सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद गुरुवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के सामने पेश किया गया था. चिदंबरम को 21 अगस्त की रात गिरफ्तार किए जाने के बाद पांच चरणों में 15 दिनों की उनकी सीबीआई हिरासत गुरुवार को खत्म हुई. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेस भेज दिया गया.
क्या है मामला?
चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने में बरती गई कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. यह मंजूरी 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन प्राप्त करने के लिए दी गई थी. इसके बाद, ईडी ने भी 2017 में इस सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था.
यह भी देखें