Kapil Sibal Filed Nomination For Rajya Sabha: कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. कपिल सिब्बल ने बताया कि उन्होंने 16 मई को कांग्रेस (Congress) पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और समाजवादी पार्टी के समर्थन से उत्तर प्रदेश से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. 


इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या आप समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. तो इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि बिल्कुल नहीं, मैं निर्दलीय के रूप में नामांकन कैसे दाखिल कर सकता हूं, फिर मुझे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दाखिल करना होगा. अगर आपको याद हो तो मैंने एक सार्वजनिक बयान दिया था कि मैं कभी किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होऊंगा. 


क्या है कपिल सिब्बल की भविष्य की योजना?
उन्होंने कहा कि अपनी सार्वजनिक स्थिति के अनुरूप, मैंने वही किया है जिसकी मैंने घोषणा की थी. बेशक, एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में, मुझे देश में एक स्वतंत्र आवाज बनने की उम्मीद है. वहीं अपने भविष्य की योजना को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि मेरी भविष्य की योजना विपक्ष को एकजुट कर वर्तमान भाजपा सरकार का विरोध करने की है. जो जनविरोधी नीतियों का पालन कर रही है और भारत की समावेशी संस्कृति को विभाजित कर रही है.


कांग्रेस से नाता तोड़ने के सवाल पर क्या बोले?
वहीं कांग्रेस से नाता तोड़ने के सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने कांग्रेस से नाता किसलिए तोड़ा मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहता. अब जबकि मैं कांग्रेस पार्टी में नहीं हूं, मैं कुछ भी प्रतिकूल नहीं कहना चाहता. मैं कांग्रेस के भीतर वही कह सकता था जो मैं कहना चाहता था. अब जबकि मैं कांग्रेस में नहीं हूं, मैं कांग्रेस में किसी की आलोचना नहीं करना चाहता. पार्टी के प्रति मेरी कोई दुर्भावना नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि जी-23 के हिस्से के रूप में आपने कांग्रेस में कुछ सुधार लाने की कोशिश की, तो इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं अभी इसका कोई जवाब नहीं देने जा रहा हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस पार्टी में नहीं हूं. ना ही मैं जी-23 के किसी सदस्य को कोई संदेश दे रहा.


31 साल बाद क्यों छोड़ी कांग्रेस?
तीन दशक बाद कांग्रेस (Congress) छोड़ने वाले कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि कांग्रेस से 31 साल तक मेरे गहरे रिश्ते रहे हैं. यह कोई छोटी बात नहीं है. राजीव गांधी की वजह से मैं कांग्रेस में आया था. आप भी सोच रहे होंगे कि 31 साल बाद कांग्रेस से कोई चला जाएगा? तो कुछ न कुछ तो होगा. दिल पर क्या बीत रही होगी, कभी-कभी ऐसे फैसले करने पड़ते हैं. मेरी विचारधारा कांग्रेस से जुड़ी हुई है. मैं कांग्रेस से दूर नहीं हूं, उसकी विचारधारा से दूर नहीं हूं, मैं कांग्रेस की भावनाओं के साथ हूं. मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान एक समावेशी भारत बने. 


ये भी पढ़ें- 


Indian Army: कांगो में UN पीसकीपिंग फोर्स का हिस्सा बनी भारतीय सेना ने विद्रोही-संगठन के हमले को किया नाकाम 


टूटने की कगार पर था SP-RLD गठबंधन, आख़िर कैसे मुलायम ने बचाया, जानिए इनसाइड स्टोरी