Kapil Sibal On PM Modi: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार (25 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने किसी अच्छे काम को नहीं गिनाती है.  

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कपिल सिब्बल ने बीजेपी से पूछा, ''राजनीतिक फायदे के लिए आप कितनी बार भगवान राम का इस्तेमाल करेंगे? आप भगवान राम के गुणों को क्यों नहीं अपनाते. उनकी वीरता, शौर्य, निष्ठा, करुणा, प्रेम, आज्ञाकारिता और साहस कुछ भी आपके शासन में दिखाई नहीं देता.''




पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया

सिब्बल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरे के मौके पर लोगों को संबोधित करते कहा था कि अयोध्या में भगवान राम को समर्पित एक भव्य मंदिर बन रहा है. पीएम मोदी ने कहा था कि भगवान श्रीराम बस आने ही वाले हैं. अगली रामनवमी के दौरान रामलला के मंदिर में गूंजने वाला हर स्वर, पूरी दुनिया को खुश करने वाला होगा.

 








पिछले साल कांग्रेस से हुए अलग


उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए चुने गए. इसके अलावा उन्होंने एक गैर-चुनावी मंच 'इंसाफ' का भी गठन किया है. जिसका उद्देश्य अन्याय के खिलाफ लड़ना है.

 

हालांकि, उन्हें हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक में देखा गया थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद को बैठक में देखकर कांग्रेस के नेता नाराज हो गए थे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से इसकी शिकायत की.  हालांकि,  राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है.