समझौता ब्लास्ट केस: अदालती फैसले पर कपिल सिब्बल का तंज़- ‘कोई नहीं जानता, 68 लोगों को किसने मारा’
गौरतलब है कि एक विशेष अदालत ने समझौता ट्रेन विस्फोट मामले में बुधवार को स्वामी असीमानंद और तीन अन्य को बरी कर दिया. साल 2007 में समझौता ट्रेन विस्फोट में 68 लोगों की मौत हो गई थी.
![समझौता ब्लास्ट केस: अदालती फैसले पर कपिल सिब्बल का तंज़- ‘कोई नहीं जानता, 68 लोगों को किसने मारा’ Kapil Sibal tweeted on Samjhauta Express blast verdict समझौता ब्लास्ट केस: अदालती फैसले पर कपिल सिब्बल का तंज़- ‘कोई नहीं जानता, 68 लोगों को किसने मारा’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/13075916/Kapil-Sibal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में आरोपियों को बरी किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को तंज कसते हुए कहा कि कोई नहीं जानता कि 68 लोगों की हत्या किसने की.
सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘2007 में समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ. 68 लोग मारे गए, एनआईए ने आठ लोगों को आरोपी बनाया. फैसला: कोई नहीं जानता कि 68 लोगों को किसने मारा. हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए ये एक गर्व का दिन होना चाहिए.’’
2007 : Samjhauta Express Bomb Blast 68 killed NIA charged 8 accused Verdict : No one knows who killed the 68 victims Must be a proud day for our criminal justice system !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) March 21, 2019
गौरतलब है कि एक विशेष अदालत ने समझौता ट्रेन विस्फोट मामले में बुधवार को स्वामी असीमानंद और तीन अन्य को बरी कर दिया. साल 2007 में समझौता ट्रेन विस्फोट में 68 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक थे.
हरियाणा में पानीपत के पास 18 फरवरी, 2007 को समझौता एक्सप्रेस में उस समय विस्फोट हुआ था, जब ट्रेन अमृतसर में अटारी की ओर जा रही थी.
ये भी पढ़ें:
आतंकवाद पर अमेरिका की दो टूक, कहा- चीन की ज़िम्मेदारी है कि वो पाकिस्तान का बचाव न करे
हिसार: 60 फुट गहरे बोरवेल में फंसे डेढ़ साल के नदीम को बाहर निकालने की कोशिशें जारी
एसपी नेता रामगोपाल यादव का विवादित बयान, कहा- वोट के लिए जवानों को मारा गया
तमिलनाडु: अखबार पढ़ते वक्त दिल का दौरा पड़ने से विधायक की हुई मौत
श्रेय लेने वाली सरकार बताए, नीरव मोदी को भगाया किसने था- प्रियंका गांधी
टीवी एक्सट्रेस माहिका शर्मा ने कहा- मुझे इंस्टाग्राम पर भेजा जा रहा है अश्लील मैसेज
गोरखपुर: सरयू नदी में नहाने गए पांच छात्रों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)