एक्सप्लोरर
सिब्बल का आरोप, 'नोटबंदी के बाद 500-1000 के नोटों को बदलते थे BJP नेता और सरकारी अधिकारी'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को एक बार फिर सरकारी अधिकारियों और बीजेपी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. कपिल सिब्बल ने यह आरोप एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए लगाया है.

मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को एक बार फिर सरकारी अधिकारियों और बीजेपी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसे रैकेट में शामिल हैं जो नोटबंदी के बाद प्रचलन से बाहर हुए 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को मान्य नोटों से बदला है.
एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ की वीडियो क्लिप दिखाते हुए सिब्बल ने दावा किया कि 40 फीसदी तक के कमीशन के आधार पर जनवरी 2017 से लेकर 2018 के मध्य तक बड़ी संख्या में नोटों की अदला-बदली की गई है.
गौरतलब है कि प्रचलन से बाहर किए गए नोटों को बैंकों में जमा करने की समयसीमा जनवरी 2017 में पूरी हुई थी. कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील ने कहा कि वह वीडियो क्लिप की सच्चाई का दावा नहीं कर सकते. सिब्बल ने बीते नौ अप्रैल को भी ऐसे ही आरोप लगाए थे. हालांकि, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन आरोपों को खारिज किया था.
बता दें कि मोदी सरकार ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत 500 और 1000 रुपए के नोटों को तुरंत प्रभाव से चलन से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद लोगों की लंबी लाइनें बैंकों के बाहर नोटों को बदलने में दिखी. इस कदम का लक्ष्य जाली नोटों, आतंकवाद को होने वाले फंडिंग इत्यादि को रोकना था.
यह भी पढ़ें-
भोपाल: रोड शो में मुस्लिमों ने किया प्रज्ञा ठाकुर का स्वागत, साध्वी बोलीं- ये एकता का सबूत
पीएम की तुलना 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' से करने वाले बयान पर शशि थरूर को नोटिस
देखें वीडियो-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion