नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए बुलाने की बजाय परीक्षा की तैयारी करने देना चाहिए था.
कपिल सिब्बल ने बच्चों को कार्यक्रम में बुलाने के बजाए उन्हें पढ़ने के लिए समय देने की बात पर जोर देते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. सिब्बल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यह सब राजनीतिक फायदे के लिए है. बच्चों को बुलाने की बजाय उन्होंने परीक्षा की तैयारी करने देना चाहिए था. यह बच्चों के लिए ठीक नहीं है."
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छात्रों को मोटीवेट करने और उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए 'परिक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, परीक्षा ही जिंदगी नहीं है और उन्हें पढ़ाई से इतर खेल, कला और संगीत सहित अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
इसके साथ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, हर घर में एक कमरा ऐसा होना चाहिए जिसमें कोई गेजेट ना हो उस समय आप सिर्फ अपने आप को और परिवार वालों को समय दें. प्रधानमंत्री ने कहा छात्रों से कहा विफलताओं से डरना नहीं चाहिए और नाकामी को जीवन का हिस्सा मानना चाहिए.
ये भी पढ़ें
मणिशंकर अय्यर ने BJP पर साधा निशाना, कश्मीर जा रहे केंद्रीय मंत्रियों को बताया 'कायर'
केजरीवाल के खिलाफ बड़े चेहरे नहीं उतार पाया विपक्ष, BJP ने सुनील यादव-कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को दिया टिकट