'कमेटी से मेरा नाम हटा दें, क्योंकि...', कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने लिखी मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी
Jammu Kashmir: कांग्रेस नेता कर्ण सिंह के पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी समिति से उनका नाम हटाने के अनुरोध को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
Jammu Kashmir Congress Committee: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र अनुरोध किया है कि जम्मू कश्मीर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी समिति से उनका नाम हटा दिया जाए. पार्टी ने हाल में ही जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस की कई कमेटी का नए सिरे से गठन किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को लिखे लेटर में कर्ण सिंह ने कहा है कि वो कई सालों से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय नहीं है. इसलिए पुनर्गठित प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी समिति से उनका नाम हटा दिया जाए. कर्ण सिंह के पत्र से सवाल उठता है कि क्या पार्टी प्रदेशों में कमेटी गठित करने से पहले वरिष्ठ नेताओं की राय नहीं लेती.
कार्यकारी समिति में कौन से नेता है?
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी समिति के गठन को खरगे ने हाल ही में मंजूरी दी थी. इसमें कर्ण सिंह, सैफुद्दीन सोज, गुलाम अहमद मीर और तारिक हमीद कर्रा सहित कई नेता शामिल थे.