नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी के टिकट बंटवारे की पहली लिस्ट आने के बाद टिकट कटने वाले नेताओं की नाराजगी का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी के पूर्व विधायक करण सिंह तंवर के समर्थकों ने आज कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर के बाहर प्रदर्शन किया.


दरअसल करण सिंह तंवर दिल्ली कैंट से टिकट चाहते हैं, जिसे अभी होल्ड किया गया है. जबकि दूसरी सीट छतरपुर, कल घोषित हो चुकी है. उनकी जगह पार्टी ने ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया है. करण सिंह दिल्ली कैंट अथवा छतरपुर दोनों में से एक मे लड़ना चाहते थे चुनाव. आज प्रदर्शन करने पहुंचे करण सिंह के समर्थकों को पुलिस ने हटाया.


बता दें कि दिल्ली में बीजेपी ने शुक्रवार को अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. बीजेपी ने 57 में से 11 एससी प्रत्याशी उतारे हैं और 4 महिलाओं को टिकट दिया है.


पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ रवि नेगी को उतारा गया है. कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया गया है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.