(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कारगिल: माइनस 25 डिग्री तापमान में 103 घरों को किया गया रोशन, हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी कमजोर न कर सकी हौसले
ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन (जीएचई) के अनुसार ऊम्बा इलाके में 5 गांव हैं जिनको सोलर बिजली से जोड़ा गया है. यहां पर 97 रिहायशी मकानों और 7 मस्जिदों में यह सोलर लाइट लगाई गई है. माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तापमान में जीवन जीने वाले इन गांवों के 103 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन कर दिया गया है. ये पांचों गांव कारगिल के ऊम्बा क्षेत्र के हैं.
श्रीनगर: नए साल से पहले कारगिल के दूर दराज़ के गावों को बिजली का तोहफा मिला है. कारगिल प्रशासन ने एक एनजीओ ग्लोबल हिमालियन एक्सपीडिशन और रॉयल एनफील्ड ने हाथ मिला कर ये पहल की है. कड़ाके की ठंड और कठिन परिस्तिथियों में काम करते हुए इंजीनियरों और मज़दूरों ने 103 घरों को बिजली से रोशन किया है. इन दूर दराज़ के इलाकों को बिजली के ग्रिड से जोड़ना बहुत मुश्किल और खर्चीला है, इसीलिए इन दुर्गम इलाकों में बिजली के लिए सोलर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया.
कारगिल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर और दुर्गम पहाड़ियों में बेस ऊम्बा इलाके में आज़ादी के 73 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंच सकी थी. साल में करीब पांच महीनों तक ये इलाका बाकी देश और दुनिया से कटा रहता है. सड़क संपर्क ना होने के चलते गांव तक आने के लिए कई किलोमीटर पैदल चल कर जाना पड़ता है. इस बार समय से पहले पड़ने वाली बर्फ ने लोगों के लिए परेशानियां और बढ़ा दी थीं. लेकिन इस साल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत रॉयल एनफील्ड ने लदाख के समाज सेवी संगठन ग्लोबल हिमालियन एक्सपीडिशन के साथ इस इलाके को बिजली प्रोजेक्ट के लिए चुना.
कई किलोमीटर की कठिन चढ़ाई बर्फीले रास्तों को पार कर पहुंचाया गया सामान संगठन के इंजीनियर की टीम ने कारगिल रेनेवेराब्ले एनर्जी डेवलपमेंट ऑथॉरिटी (KREDA) के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया. प्रोजेक्ट के लिए ज़रूरी सामान लाया गया और फिर गाड़ियों में भर कर आखिरी सड़क तक पहुंचाया गया. यहां से फिर मज़दूरों ने कई किलोमीटर की कठिन चढ़ाई बर्फीले रास्तों से पैदल चल कर सारा सामान गांव तक पहुंचाया.
माइनस 25 डिग्री तक लुढ़क जाता है तापमान कड़ाके की ठंड में यहां इस साल तापमान माइनस 25 डिग्री तक लुढ़क गया है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड में दिन रात काम करके 104 घरों को पहली बार बिजली का तोहफा दिया गया. लेकिन यह काम इतना आसान नहीं था. उम्बा इलाके के बसे 5 गांव हैं जो 13 हज़ार फ़ीट से ज्यादा ऊंचाई पर हैं.
ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन (जीएचई) के अनुसार उम्बा इलाके में 5 गांव हैं जिनको सोलर बिजली से जोड़ दिया गया है. यहां पर 97 रिहायशी मकानों और 7 मस्जिदों में यह सोलर लाइट लगाई गई है.
इलाके में करीब 500 LED लाइट्स और सोलर बैटरी सिस्टम लगाए गए अधिकारियों के अनुसार पूरे इलाके में करीब 500 LED लाइट्स और सोलर बैटरी सिस्टम लगाए गए जो बदलते हुए मौसम में भी चार दिन तक इलाके में बिजली देने में सक्षम हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 17.5 KW का बिजली सिस्टम लगाया गया जिस के बाद दशकों से अंधेरे में रह रहा यह इलाका रोशन हो गया है.
चार इंजीनियर की टीम को पांच दिन का समय लगा इस काम को पूरा करने के लिए जीएचई के चार इंजीनियर की टीम को पांच दिन का समय लगा और आम लोगों और मज़दूरों की मदद से माइनस 25 डिग्री में पांचो गांवों में 103 सोलर पैनल लगाए गए. यह काम दिन रात जारी रहा. दिन में घरों के बाहर का काम होता था तो रात के अंधेरे में घरों के अंदर वायरिंग और सिस्टम लगाने का काम किया जाता था.
ठंड से जम जाता था गाड़ियों का डीजल ठंड इतनी ज्यादा थी कि कभी कभी गाड़ियों में डीजल जम जाता तो कभी कभी इंजन बर्फ हो जाता जिन को दोबारा चालू करने के लिए - आग और गरम पानी का सहारा लेना पड़ता था. कभी कभी इलेक्ट्रिक ड्रिल काम करना छोड़ देते और फिर सारा काम बिना किसी आधुनिक साज़ो-सामान के पूरा करना पड़ता. लेकिन मुश्किलों के बाद जो नतीजा आया उसने यहां के निवासियों खुश कर दिया.
पिछले पांच सालों में 100 से ज्यादा गांवों को जीएचई ने दिया बिजली का तोहफा जीएचई ने पिछले पांच सालों में लदाख के दुर्गम इलाकों में सोलर माइक्रो ग्रिड की मदद से 100 से ज्यादा गांवों को बिजली का तोहफा दिया है. इनमें कारगिल, जनस्कार, लेह और नोब्रा शामिल हैं. बिजली आने से पहले यहां जीवन अंधेरा होते ही समाप्त हो जाता था और दिये या लालटेन की धीमी रौशनी की तरह ही एक ऐसे ज़माने में था जो शायद हम और आप सिर्फ कहानियों में सुनते आये हैं.
बर्फबारी ने बढ़ाई Uttarakhand की खूबसूरती, देखें मनमोहक तस्वीरें
Cold Wave: देश के कई इलाकों में बर्फीली हवाओं का प्रकोप, जानिए कब होती है शीत लहर की घोषणा?