Kargil Hill Council Election: 'इधर-उधर की बात न कर, बता कारगिल को किसने लूटा', बीजेपी सांसद का नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस पर हमला
LAHDC Kargil Election: कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक साथ मैदान में हैं. बीजेपी सांसद ने दावा किया इन पार्टियों के पास कारगिल में कोई मुद्दा नहीं है.
![Kargil Hill Council Election: 'इधर-उधर की बात न कर, बता कारगिल को किसने लूटा', बीजेपी सांसद का नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस पर हमला Kargil Hill development Council Election 2023 BJP MP Jamyang Tsering Namgyal hit out congress national conference Kargil Hill Council Election: 'इधर-उधर की बात न कर, बता कारगिल को किसने लूटा', बीजेपी सांसद का नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/946e34b06bc6835e73161956538ce2641693196693798637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kargil Hill Council Election: कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC Kargil) के लिए अगले महीने सितंबर में चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक गहमागमी तेज हो गई है. रविवार (27 अगस्त) को बीजेपी सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास कारगिल के चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. ये लोग डेवलपमेंट पर बात नहीं कर सकते. ये लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे लेकिन जनता समझदार है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीजेपी सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अभी तक कारगिल वालों ने इन्हीं दो पार्टियों (नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस) को बारी-बारी से मौका दिया. क्या ये लोग कारगिर को भ्रष्टाचार मुक्त कर पाए. क्या ये कारगिल की अवाम को खुशहाल जिंदगी दे पाए. बिजली पानी सड़क दे पाए? नहीं दे पाए. इन लोगों के पास डेवलपमेंट को लेकर कोई मुद्दा नहीं है."
'जनता बेवकूफ नहीं बनने वाली'
बीजेपी सांसद नामग्याल ने कहा कि ये लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अवाम समझदार है, बेवकूफ बनने वाली नहीं है. ये लोग बीजेपी के खिलाफ बातें कहकर लोगों को भटकाने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं सीधा सवाल पूछता हूं कि इधर-उधर की बात न कर, बता कारगिल को किसने लूटा?
बीजेपी सांसद ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि ज़ोजी-ला सुरंग का पूरा होना, मोबाइल टावरों का निर्माण और जल जीवन मिशन की सफलता पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई. भारतीय जनता पार्टी अगर काउसिंल चुनाव में जीतकर आती है तो हम विकास की गारंटी देते हैं. ये दो पार्टियां कारगिल में करप्शन की गारंटी लेकर आएंगे.
राहुल गांधी ने किया था कारगिल का दौरा
आपको बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते 25 अगस्त को कारगिल का दौरा किया था. लद्दाख दौरे के तहत कारगिल पहुंचे राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि हजारों किमी जमीन चीन ने हमसे छीनी है. दुख की बात है कि भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बैठक में कहा कि हिंदुस्तान का एक इंच किसी ने नहीं लिया है. ये सरासर झूठ है. लद्दाख का हर व्यक्ति ये बात जानता है कि लद्दाख की जमीन चीन ने ली है और प्रधानमंत्री जी सच नहीं बोल रहे हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)