नई दिल्ली: दिल्ली के रामजस कॉलेज के बाहर ABVP और AISA के बीच झड़प को लेकर लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एबीवीपी के खिलाफ मुहिम शुरू की है. लुधियाना गुरमेहर कौर दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की स्टुडेंट हैं और करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं.
गुरमेहर के फेसबुक प्रोफाइल में लगी तस्वीर में लिखा है, ''मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर छात्र मेरे साथ है. #StudentAgainstABVP
दरअसल चार दिन पहले रामजस कॉलेज के बाहर आरएसएस से जुड़े एबीवीपी और वामपंथी संगठनों के छात्र भिड़ गए थे. झड़प इतनी तीखी थी कई पुलिसवाले भी खुद को नहीं बचा सके .
डीयू के रामजस कॉलेज के एक सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाने से जुड़ा है. देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर के साथ ही कन्हैया कुमार और अनिर्बान पिछले साल जेल गए थे. एबीवीपी के विरोध के बाद सेमिनार तो रद्द कर दिया गया लेकिन एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन आमने-सामने आ गए थे. बाद में एबीवीपी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि वामपंथी छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे.
अब भी दिल्ली से लेकर पुणे तक दोनों के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं . गुरमेहर कहती हैं कि उनका अभियान किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है. हालांकि इसमें सीधे-सीधे एबीवीपी का नाम जोड़ा गया है. गुरमेहर को सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन मिल रहा है.