नई दिल्लीः कल पूरा देश करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाएगा. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित सेना के बड़े अधिकारी शहीदों के श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक चलेगा. वहीं दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के उच्च अधिकारी नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 8.30 से 9 बजे तक चलेगा.


करगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ का जश्न 25 जुलाई से 27 जुलाई तक तीन दिन मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का समापन 27 जुलाई को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 'करगिल विजय दिवस ईवनिंग' के बाद होगा जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे. ऑपरेशन विजय की 20वीं वर्षगांठ 'रिमेम्बर, रिज्वाइस एंड रिन्यू' की थीम के साथ मनाई जा रही है.


गौरतलब है कि आज से 20 साल पहले भारतीय सेना ने साल 1999 में पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों को करगिल से खदेड़ दिया था. ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था. इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे.


लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ RTI बिल, समर्थन में 117, विरोध में 75 वोट पड़े


कर्नाटक: विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कांग्रेस के 2 MLA सहित तीन विधायकों को अयोग्य ठहराया


पक्ष-विपक्ष की तीखी तकरार के बीच राज्यसभा में पास हुआ RTI संशोधन विधेयक


लोकसभा में तीन तलाक बिल पास हुआ, JDU, कांग्रेस और TMC के सदस्यों ने किया वॉक आउट


गृहमंत्री अमित शाह से मिले कर्नाटक BJP के नेता, सरकार बनाने को लेकर की चर्चा


कर्नाटक में मची सियासी उठापटक पर बोले एच डी कुमारस्वामी, मौजूदा वक्त में कोई भी स्थिर सरकार नहीं दे सकता


आजम खान की लोकसभा में सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी